गॉल टेस्ट- श्रीलंका पहली पारी में 485 रन पर ऑलआउट:बांग्लादेश चौथे दिन दूसरी पारी में 177/3; शांतो-रहीम नाबाद लौटे

by Carbonmedia
()

श्रीलंका की टीम पहले टेस्ट के चौथे दिन पहली पारी में 485 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके साथ ही बांग्लादेश को पहली पारी में 10 रन की बढ़त मिली है। इससे पहले श्रीलंका की टीम चौथे दिन 4 विकेट के नुकसान पर 368 रन से आगे खेलने उतरी थी। गॉल टेस्ट में बांग्लादेश ने पहली पारी में 495 रन बनाए थे। दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने दूसरी पारी में 3 विकेट पर 177 रन बना लिए हैं। नजमुल हसन शांतो और मुशफिकुर रहीम नाबाद लौटे हैं। इस्लाम-शांतो की फिफ्टी
दूसरी पारी में बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शांतो 56 और मुशफिकुर रहीम 22 रन बनाकर नाबाद लौटे हैं।पारी की शुरुआत करने आए शादमान इस्लाम ने शानदार 76 रन की पारी खेली। उन्हें मिलन रथनायके ने आउट किया। प्रभाथ जयसूर्या और थारिंदु रथनायके को भी एक-एक विकेट मिला। निसांका ने 187 रन बनाए
श्रीलंका के लिए टॉप स्कोरर ओपनर पथुम निसांका रहें। जिन्होंने 256 गेंदों में 187 रन की पारी खेली, जिसमें 23 चौके और 1 सिक्स जड़ा। इसके अलावा कामिंडू मेंडिस ने 148 गेंदों में 87 रन और दिनेश चांदीमल ने 119 गेंदों में 54 रन बनाए। नईम ने 5 विकेट झटके
बांग्लादेश के लिए नईम हसन ने 5 विकेट झटके। इसके अलावा हसन महमूद ने 3 विकेट, ताइजुल इस्लाम और मोमिनुल हक को 1-1 विकेट मिला। बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही
पहले दिन बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेशी टीम की शुरुआत खराब रही। टीम ने ओपनर अनामुल हक का विकेट मात्र 5 रन पर गंवा दिया। इसके बाद शादमान इस्लाम और मोमिनुल हक ने मिलकर पारी संभाली और 64 बॉल पर 34 रन जोड़े। शादमान 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे। मोमिनुल ने 4 चौके की मदद से 29 रन बनाए। शांतो और मुशफिकुर ने 264 रन जोड़े
मोमिनुल के आउट होने के बाद बैटिंग करने आए नजमुल और मुश्फिकुर ने शानदार बल्लेबाजी की और चौथे विकेट के लिए 264 रन जोड़ डाले। शांतो ने शतक लगाते हुए शानदार 148 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 15 चौके और एक सिक्स लगाए। उनके साथ दूसरी छोर पर बल्लेबाजी कर रहे मुशफिकुर रहीम ने अपने टेस्ट करियर का 12वां शतक लगाया। उन्होंने ने 163 रन बनाए। रहीम ने अपनी पारी में 9 चौके लगाए। लिट्टन दास ने शानदार बल्लेबाजी की और 90 रन बनाकर आउट हुए। पेसर असिथा फर्नांडो ने बांग्लादेश के 4 बल्लेबाजों को आउट किया। वहीं टेस्ट करियर का पहला मैच खेल रहे थारिंदु रथनायके ने 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। उनके अलावा मिलन रथनायके को भी 3 विकेट मिला। लाहिरू उदारा ने भी किया डेब्यू
श्रीलंका ने रत्नायके के अलावा सलामी बल्लेबाज लाहिरू उदारा को इस मैच में डेब्यू का मौका मिला। जबकि यह एंजेलो मैथ्यूज के टेस्ट करियर का 119वां और आखिरी मैच है। यह मैच 2025-2027 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकल का पहला मैच है। लॉर्ड्स में हाल ही में खेले गए पिछले साइकल के फाइनल में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर पहली बार इस खिताब को अपने नाम किया।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment