Gonda News: गोंडा में दो बच्चों की मां को प्यार का शुमार चढ़ने पर नाराज पति ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी के साथ एक मंदिर में स्थानीय लोगों की मौजूदगी में शादी करवा दी. दरअसल हरिश्चंद्र की पत्नी का प्रेम प्रसंग दौलतपुर ग्रांट के महाराजगंज के रहने वाले शिवराज चौहान से काफी दिनों से चल रहा था. पति ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ने के बाद पुलिस में शिकायत की थी, जब पत्नी थाने से लौटकर घर जा रही थी तो पति ने एक नल से उनके माथे का सिंदूर को धूल कर उसके प्रेमी से एक मंदिर में पूरे विधि विधान से शादी करवा दी.
इस पूरी शादी से जहां पति पूरी तरीके से खुश है और उसका प्रेमी भी सहमत है तो वही प्रेमी की प्रेमिका इस शादी से नाखुश है. प्रेमिका करिश्मा ने बताया कि हम इस शादी से खुश नहीं है. दूसरी तरफ करिश्मा का पति और उसका प्रेमी इस शादी से सहमत है.
बच्चों को अपने साथ ले गई महिलापूरा मामला दौलतपुरग्रांट से है जहां दान बहादुरडीह निवासी हरिश्चन्द्र की पत्नी करिश्मा का प्रेम प्रसंग दौलतपुरग्रांट के महराजगंज का रहने वाले व्यक्ति शिवराज चौहान से काफी दिनों से चल रहा था. हरिश्चन्द्र ने कुछ लोगों की मदद से दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया और फैसला हुआ कि दोनों की शादी करवा दी जाये. कई गांव के लोग इकट्ठा होकर करिश्मा और शिवराज चौहान को ले जाकर बुढ़ऊ बाबा मंदिर अल्लीपुर मे दोनों की शादी करवा दी. हरिश्चंन्द्र और करिश्मा के एक बेटा 11 साल और एक बेटी 7 साल की है जिसे वह अपने साथ ले गई है.
आपको बता दें कि, इससे पहले भी उत्तर प्रदेश के जनपद संत कबीर नगर से इस तरह का मामला सामने आ चुका है. यहां एक पति ने खुद ही अपनी पत्नी का विवाह उसके प्रेमी के साथ करा दिया था. क्योंकि, पत्नी अपने प्रेमी के साथ ही रहना चाहती थी. हालांकि,शादी के चार दिन बाद ही प्रेमी विकास के साथ गई महिला (राधिका) अब अपने पुराने पति बबलू के साथ लौट आई थी.
ये भी पढ़ें: भोपाल जा रही वंदेभारत में बीजेपी विधायक के समर्थकों ने की मारपीट, सामने आई ये वजह
गोंडा में दो बच्चों की मां को हुआ प्यार, पति ने उसके प्रेमी से कराई शादी
5