Gopal Khemka Murder: बिजनेसमैन गोपाल खेमका हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. इस मामले में पुलिस ने शूटर उमेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले पर पटना के एसएसपी आज (मंगलवार) प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. पटना के मालसलामी इलाके से उमेश कुमार पकड़ा गया है और पुलिस ने गंगा किनारे से हथियार बरामद किए हैं.
यह बात सामने आई है कि उमेश अपने पारिवारिक कारणों की वजह से जरूरतमंद था. उसने लगभग एक लाख रुपये के लिए इस घटना को अंजाम दिया था. दूसरी ओर सोमवार की रात एसटीएफ और पटना पुलिस ने गिरफ्तार शूटर उमेश कुमार की निशानदेही पर कोतवाली थाने से सटे उदयगिरी अपार्टमेंट में छापेमारी की. फ्लैट नंबर 601 पर छापेमारी कार्रवाई की गई, जहां से तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है.
डीजीपी ने कहा- केस के बहुत नजदीक पहुंच चुकी पुलिस
सिटी एसपी दीक्षा ने कई लोगों को हिरासत में लेने की पुष्टि की है. इससे पहले, इस मामले को लेकर पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) विनय कुमार ने सोमवार को कहा कि हर संभावित एंगल से हत्याकांड की जांच जारी है और पुलिस केस क्रैक करने के बेहद नजदीक पहुंच चुकी है. एक-दो दिनों में पूरे मामले से पर्दा उठ जाएगा. उन्होंने कहा था कि पटना के बांकीपुर क्लब का सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला जा रहा है, लेकिन वहां सीसीटीवी का बैकअप उपलब्ध नहीं हो पा रहा है.
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार (4 जुलाई) देर रात पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र में स्थित रामगुलाम चौक के पास अज्ञात एक अपराधी ने कारोबारी गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड की जांच के लिए पुलिस ने विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया है. एसआईटी को इस मामले में जल्द से जल्द ठोस नतीजे तक पहुंचने का निर्देश दिया गया है. पुलिस की तमाम खुफिया इकाइयों को भी इस केस में एक्टिव कर दिया गया है.
गोपाल खेमका हत्याकांड: शूटर उमेश मजबूर था? मर्डर के लिए कितने लाख लिए? जानिए
2