5
अमृतसर| मजीठा रोड स्थित गोपाल मंदिर में कमेटी की ओर से फ्री मेडिकल चेकअप कैंप लगाया गया। कमेटी के प्रधान कैलाश कल्हन की अध्यक्षता और ठाकुर जी के आशीर्वाद से लगाए कैंप में 150 से ज्यादा मरीज ने अपना चेकअप करवा कराया। इस कैंप में माहिर डॉक्टरों की ओर से मरीजों की जांच करके उन्हें दवाइयां भी दी गईं। इस मौके पर प्रधान कल्हन और सेवादार राकेश कुमार ने कहा कि मंदिर में एक छोटा हॉस्पिटल खोला गया है। जिसमें मरीजों के टेस्ट कम रेट पर किए जाते हैं। वही मंदिर कमेटी की ओर से समय-समय पर लोगों को देश भर के मंदिरों के दर्शन करवाने के लिए बस रवाना की जाती है। उन्होंने कहा कि अब जल्द ही अयोध्या, प्रयागराज, वृंदावन और बनारस के मंदिरों के दर्शनों को बस रवाना की जाएगी।