सिरसा से गोरखधाम सुपरफास्ट ट्रेन में भिवानी आए व्यक्ति का कैश चोरी हो गया। साथ खड़े 2 लोगों ने नकदी चोरी की, जिसकी शिकायत पुलिस को दे दी। वहीं इस चोरी का पता उस समय लगा, जब पीड़ित ने अपना कैश संभाला तो वह गायब मिला। पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी। भिवानी के जुई खुर्द निवासी सतबीर ने भिवानी जीआरपी को शिकायत दी। जिसमें बताया कि वह 6 जून को सिरसा से पैसेंजर ट्रेन में भिवानी आने के लिए बैठा था। रेलगाड़ी गोरखधाम एक्सप्रेस समय करीब 7 बजकर 40 मिनट पर भिवानी स्टेशन पर पहुंचने वाली थी। तो 2 अज्ञात व्यक्ति उसके पास खड़े थे। जब गाड़ी प्लेटफार्म पर पहुंची तो उसने अपनी पहनी हुई जेब देखी।
जिसमें 15 हजार रुपए (500-500 रुपए के 30 नोट), उसका आधार कार्ड चोरी करके ले गए। जब इस चोरी का पता लगा तो उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस को दे दी। साथ ही आरोपियों को पकड़कर पैसे बरामद करने की गुहार लगाई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जीआरपी पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी।
गोरखधाम सुपरफास्ट ट्रेन में कैश चोरी:सिरसा से भिवानी आ रहा था यात्री, साथ खड़े 2 लोगों ने चुराया
7