गोरखपुर एयरपोर्ट पर लगेगा अत्याधुनिक ILS सिस्टम, सांसद रविकिशन ने की नागरिक उड्डयन मंत्री से की मांग

by Carbonmedia
()

गोरखपुर और पूर्वांचल की हवाई कनेक्टिविटी को और बेहतर बनाने के प्रयास सांसद रवि किशन (Ravi Kishan) कर रहे हैं. उन्होंने संसद सत्र के दौरान नागरिक उड्डयन मंत्री किन्जरापु राममोहन नायडू (Kinjarapu Ram Mohan Naidu) से मुलाकात की. रविकिशन ने उन्हें औपचारिक पत्र सौंपकर गोरखपुर हवाईअड्डे पर आधुनिक 32 एलिमेंट्स युक्त ILS (Instrument Landing System) की स्थापना का अनुरोध किया.
सांसद रवि किशन ने मंत्री को अवगत कराया कि फिलहाल गोरखपुर एयरपोर्ट पर स्थापित ILS प्रणाली पुरानी तकनीक पर आधारित है. जो केवल 16 एलिमेंट्स वाली है. यह प्रणाली कोहरे या कम दृश्यता जैसी स्थितियों में विमानों की लैंडिंग को चुनौतीपूर्ण बना देती है.
नवीनतम और अत्याधुनिक ILS प्रणाली आवश्यक- सांसद
उन्होंने कहा कि गोरखपुर एयरपोर्ट पर विमानों की संख्या बढ़ रही है. यहां से कई प्रमुख महानगरों के लिए सीधी उड़ानें संचालित हो रही हैं. ऐसे में यहां नवीनतम और अत्याधुनिक ILS प्रणाली स्थापित करना न केवल सुरक्षा बल्कि संचालन क्षमता की दृष्टि से भी आवश्यक है.
सांसद रवि किशन ने मंत्री को सौंपा मांग पत्र
सांसद रवि किशन ने मंत्री को एक विस्तृत पत्र सौंपा, जिसमें यह भी उल्लेख किया गया है कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) देश के कई हवाईअड्डों पर 32 एलिमेंट्स युक्त आधुनिक ILS प्रणाली स्थापित कर रहा है. गोरखपुर जैसे सामरिक और व्यावसायिक दृष्टि से महत्त्वपूर्ण हवाई अड्डे को इससे वंचित रखना अनुचित होगा.
गोरखपुर एयरपोर्ट पर 24 घंटे उड़ान संचालन होगा संभव
ILS सिस्टम के आधुनिकीकरण से गोरखपुर एयरपोर्ट पर 24 घंटे उड़ान संचालन संभव हो सकेगा. इससे एयरपोर्ट की क्षमता में इजाफा होगा और क्षेत्र के नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी. सांसद ने यह भी कहा कि इससे पूर्वांचल की आर्थिक, पर्यटन और व्यापारिक संभावनाओं को भी बड़ा बल मिलेगा.
सांसद रवि किशन पहले भी कई बार संसद में गोरखपुर एयरपोर्ट के विस्तार, नाइट लैंडिंग और सीधी अंतरराज्यीय उड़ानों की मांग उठा चुके हैं. उनकी यह पहल एक बार फिर यह सिद्ध करती है कि वे पूर्वांचल को बुनियादी ढांचे की दृष्टि से मजबूत करने को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment