उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात हुई. पुरानी रंजिश में पट्टीदारी के दो सगे भाइयों ने खेत में काम कर रहे हैं एक युवक की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. युवक के सिर और गर्दन और शरीर के अन्य हिस्सों पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए. पुलिस उनकी तलाश में जुटी है.
गोरखपुर के बांसगांव थानाक्षेत्र के गजारी गांव में गुरुवार 10 जुलाई को दिन दहाड़े इस वारदात को अंजाम दिया गया. गांव के रहने वाले अनिल यादव (35 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय बसंत यादव को पट्टीदारी के दो सगे भाइयों सोहन यादव और मोहन यादव ने खेत में कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों और गांववालों से पूछताछ की. मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम में साक्ष्य संकलन किया. इसके बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
अनिल की घटनास्थल पर ही हुई मौत
अनिल यादव की हत्या के बाद खेत में ही उनकी मां फूलमती लाश से लिपटकर काफी देर तक रोती रही. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों और पुलिस वालों ने उन्हें ढांढस बंधाया. मृतक की मां फूलमती ने पुलिस को बताया अनिल की गाय गायब हो गई थी, जिसको लेकर उसने गांव में पट्टीदारी के दोनों सगे भाइयों सोहन यादव और मोहन यादव पर आरोप लगाया था. इससे दोनों नाराज हो गए. इसको लेकर कई बार बहस हुई थी और गुरुवार 10 जुलाई को दोपहर 12:30 बजे के आसपास दोनों अचानक खेत पहुंचे और कुल्हाड़ी से अनिल पर हमला बोल दिया. अनिल ने अपने आप को बचाने की बहुत कोशिश की, लेकिन आरोपी ने लगातार हमले में घायल होकर वो खेत में गिर गया. अनिल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. बांसगांव पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और परिजनों से पूछताछ कर रहे हैं.
पट्टीदारी से विवाद की जानकारी आई सामने
घटनास्थल पर पहुंचे एसपी साउथ जितेंद्र कुमार ने बताया कि युवक की हत्या की सूचना मिली थी. यहां पहुंचने के बाद परिजनों और गांव वालों से पूछताछ में पता चला है कि गजारी गांव के रहने वाले 35 वर्षीय अनिल यादव पुत्र स्वर्गीय बसंत यादव का पट्टीदारी के लोगों से विवाद था. अनिल खेत में काम कर रहा था. इसी दौरान पट्टीदार सोहन यादव और मोहन यादव मौके पर पहुंचे और किसी धारदार भारी वस्तु से प्रहार कर अनिल यादव की हत्या कर दी. दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
गोरखपुर: खेत में काम कर रहे युवक की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
3