गोरखपुर में एलिवेटेड फ्लाईओवर को मंजूरी, 700 करोड़ की लागत से होगा तैयार

by Carbonmedia
()

पूर्वांचल को आधुनिक बुनियादी ढांचे की दिशा में आगे ले जाने वाली एक ऐतिहासिक पहल को आज केंद्र सरकार की सैद्धांतिक मंज़ूरी मिल गई है. गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद रवि किशन शुक्ला और सहजनवां विधानसभा के विधायक प्रदीप शुक्ला के निरंतर आग्रह व प्रयासों के फलस्वरूप एनएच-27 पर बोक्टा से सहजनवां तक एलिवेटेड फ्लाईओवर के निर्माण को केंद्र की मंजूरी मिल गई है.
यह जानकारी स्वयं केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने एक पत्र के माध्यम से सांसद रवि किशन को दी है. पत्र में बताया गया है कि लगभग 700 करोड़ की लागत वाली इस परियोजना के लिए DPR (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार करने हेतु सलाहकार की नियुक्ति कर दी गई है और नियमानुसार आगे की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी.
फ्लाईओवर के निर्माण से होंगे ये व्यापक लाभ

तेज़, सुगम और सुरक्षित यात्रा का मार्ग प्रशस्त
गोरखपुर-सहजनवां के बीच ट्रैफिक जाम और दुर्घटनाओं में भारी कमी
व्यापार, उद्योग और निवेश को बढ़ावा
क्षेत्रीय कनेक्टिविटी में ऐतिहासिक सुधार
आमजन को मिलेगा बेहतर जीवन स्तर और समय की बचत

सांसद रवि किशन शुक्ला ने कहा कि मैं इस ऐतिहासिक स्वीकृति के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं. यह फ्लाईओवर केवल एक परियोजना नहीं, बल्कि पूर्वांचल के लाखों लोगों के जीवन में बदलाव की शुरुआत है. यह मेरी जनता के लिए मेरा संकल्प है.
पूर्वांचल का विकास होगा तेज
सांसद रवि किशन शुक्ला और विधायक प्रदीप शुक्ला की यह पहल पूर्वांचल को विकास के नए पथ पर अग्रसर करेगी. यह फ्लाईओवर न केवल आवागमन को आसान बनाएगा बल्कि आने वाले वर्षों में इस क्षेत्र की अर्थव्यवस्था, उद्योग और शिक्षा में क्रांतिकारी परिवर्तन लेकर आएगा. 
बता दें कि रविकिशन लग्तारापने संसदीय क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर सजग हैं.  जिसमें राज्य सरकार से लेकर केंद्र सरकार तक अपने क्षेत्र के लिए पैरवी करते हैं.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment