उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में बीती रात दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद में मारपीट हो गई. मारपीट में एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के दो भाइयों को जमकर पिटाई कर दी. इस घटना में 50 वर्षीय बड़े भाई पड़ोसियों ने पीटकर हत्या कर दी. जबकि छोटा भाई गंभीर रूप से घायल है. मृतक मुंबई में रहते हैं और कुछ दिनों पहले ही गांव लौटे थे. उनकी पत्नी और बेटा सूचना मिलने के बाद मुंबई से रवाना हो गए हैं. इस मामले में पुलिस परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर चार आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
गोरखपुर के खोराबार के रामबरन टोला में गुरुवार 10 जुलाई की रात जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. इस घटना में दो सगे भाई बुरी तरह से घायल हो गए. इसमें 50 वर्षीय जितेंद्र निषाद की मौत हो गई. एम्स के चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उनका छोटा भाई सत्येंद्र निषाद गंभीर रूप से घायल है. पुलिस ने इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने दूसरे पक्ष के नवमी नाथ गुप्ता उर्फ चैतू, उसके बेटे अरुण गुप्ता और एक महिला समेत चार आरोपियों को हिरासत में लिया है. इस मामले में पुलिस ने सात नामजद और कुछ अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है. अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है.
अधमरा कर आरोपी फरार हो गए मृतक के परिजनों का आरोप है कि घर के सामने की जमीन को लेकर नवमी नाथ गुप्ता के साथ लंबे समय से विवाद चला आ रहा है. गुरुवार 10 जुलाई की रात 10 बजे इसी विवाद को लेकर नवमीनाथ, उसके बेटे अरुण, दीपक, पत्नी राधा देवी और तीन बेटियों व सहयोगियों ने जितेंद्र और सत्येंद्र पर लाठी, डंडे और रॉड से हमला बोल दिया. दोनों को अधमरा कर आरोपी फरार हो गए. पुलिस घायलों को एम्स ले ले गई तो डॉक्टरों ने जितेंद्र को मृत घोषित कर दिया.
दो साल पहले गांव लौटे थे जितेंद्र
जितेंद्र निषाद मुंबई में काम करते थे. करीब दो वर्ष पहले वे गांव लौट आए और खोराबार में ही रहने लगे. उनका परिवार अब भी मुंबई में ही रहता है. पत्नी लक्ष्मी और बेटा अभिषेक घटना की सूचना मिलते ही गांव के लिए रवाना हो गए हैं. उनकी बेटी सोनिया की शादी हो चुकी है. छोटा भाई सत्येंद्र रामबरन टोला स्थित मकान में रहता है.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
गोरखपुर के सीओ कैंट योगेन्द्र सिंह ने बताया कि खोराबार थानाक्षेत्र के रामनगर टोला में कल दो पक्षों में आपस में विवाद हो गया था, दोनों पक्ष पड़ोसी हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची. वहां पर जो घायल थे, उन्हें इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया गया. वहां पर इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृत व्यक्ति के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ की जा रही है. अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रचलित है.
उत्तराखंड में पाखंडियों के खिलाफ ‘ऑपरेशन कालनेमि’ जारी, पुलिस ने 25 ढोंगी बाबा किए गिरफ्तार
गोरखपुर में जमीनी विवाद में हुई मारपीट में एक की मौत, पुलिस ने चार आरोपी किए गिरफ्तार
4