गोरखपुर: सगाई से एक दिन पहले भीषण हादसा, दूल्हा बनने जा रहे दोस्त समेत चार की मौत

by Carbonmedia
()

Gorakhpur Accident: यूपी के गोरखपुर में शनिवार को हुई एक घटना ने लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए. जहां एक ही बाइक पर सवार चार युवकों को सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्‍कर मार दी. टक्‍कर इतनी तेज थी कि बाइक के परखच्‍चे उड़ गए और बाइक सवार युवक 10 फीट तक हवा में उछलकर सड़क पर गिर गए. भीषण हादसे में बाइक पर सवार चारों युवकों की मौत हो गई. हादसा CCTV में कैद हो गया. मृत युवकों की मौत की खबर के बाद उनके घरों में मातम पसर गया.  


जानकारी के मुताबिक, बड़हलगंज कोतवाली क्षेत्र में गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन पर शनिवार 31 मई को दोपहर ये दर्दनाक हादसा हुआ. हादसे में एक ही बाइक पर सवार चार दोस्तों की मौत हो गई. सिधुआपार ग्राम सभा के गरथौली टोला के पास गोरखपुर-वाराणसी नेशनल हाइवे पर ये हादसा हुआ. चारों दोस्त एक ही बाइक से अपने घर जा रहे थे. गोरखपुर की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही ग्रैंड विटारा कार ने हाइवे पर उन्हें टक्कर मार दी.


चारों हवा में उड़ गए


दोनों वाहनों की टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए. दर्दनाक हादसे में सुनील कुमार, प्रदुम्न कुमार, अरविंद कुमार और बड़हलगंज के सिधुआपार के ग्राम करौंदी गथौलिया के रहने वाले राहुल कुमार पुत्र करन कुमार शामिल हैं. चारों दोस्त एक अपाची मोटरसाइकिल से फोरलेन से अपने घर की तरफ जा रहे थे.


घटनास्थल पर मौजूद लोग घायलों को सीएचसी लेकर पहुंचे. वहां डॉक्टरों ने प्रदुम्न, सुनील और अरविंद को मृत घोषित कर दिया. राहुल को जिला अस्पताल भेजा गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. राहुल की एक जून को सगाई होनी थी. इसके अलावा मृतक सुनील की दो बेटियां हैं. अरविंद एक सप्ताह पहले ही बैंकॉक से लौटा था.


एक जून को थी सगाई


राहुल अपने माता-पिता की इकलौती संतान है. राहुल की एक जून को सगाई तय थी और कुछ दिनों में उसकी शादी होनी थी. इस घटना की खबर से घर में कोहराम मच गया है. उधर कार चालक घटनास्थल से फरार हो गया. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. 


हादसे को अंजाम देकर कार चालक फरार हो गया. कार सिद्धार्थनगर के शोहरतगढ़ थानाक्षेत्र के परिगावां निवासी निवेदिता शुक्‍ला पत्‍नी चन्‍द्रप्रकाश शुक्‍ला के नाम से आरटीओ में पंजीकृत है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment