Firing In Mahoba: महोबा जनपद के अजनर थाना क्षेत्र के बिजौरी गांव में रात कल्लू अहिरवार के घर पर कुआं पूजन का कार्यक्रम चल रहा था. दरवाजे पर रात करीब 12 बजे जैसे ही बहरूपिया डांसर म्यूजिक पर “गोली चल जावेगी” गाने पर नाचने लगे, उसी दौरान भीड़ में मौजूद पड़ोसी अमित अहिरवार नामक युवक ने हर्ष फायरिंग करते हुए अपने पास मौजूद अवैध तमंचे से सच में गोली चला दी.
फिल्मी म्यूजिक की ताल पर चली असली गोली ने वहां मौजूद कल्लू की 21 वर्षीय पुत्री राधा और रामा को अपना निशाना बना लिया. गोली दोनों के पैरों में जा लगी, जिससे वहां भगदड़ मच गई और जश्न का माहौल चीख-पुकार में बदल गया. परिजनों ने तुरंत दोनों को इलाज के लिए मध्यप्रदेश के नौगांव अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें छतरपुर रेफर कर दिया गया.
घटना का वीडियो वायरल, पुलिस जांच में जुटीघटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. घायल युवती के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी अमित अहिरवार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. सीओ कुलपहाड़ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि 24 घंटे के अंदर हर्ष फायरिंग करने वाले आरोपी को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है जिस पर वैधानिक कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया जायेगा.
आपको बताते चलें कि, इससे पहले उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हर्ष फायरिंग की घटनाएं सामने आ चुकी हैं जिनमें कई बार निर्दोष लोगों की जान भी जा चुकी है. मगर सोचने वाली बात यह है कि हर बार पुलिस हर्ष फायरिंग रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने की बात करती है लेकिन निगरानी के अभाव में हर्ष फायरिंग की घटनाएं सामने आती हैं. बहरहाल, कुएं पूजन जैसे पारंपरिक और धार्मिक कार्यक्रम में हर्ष फायरिंग जैसी लापरवाही ने खुशी के कार्यक्रम में सन्नाटा पसार दिया. पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें: सपा नेता और गौतस्कर मोहम्मद मुजफ्फर की जमानत अर्जी मंजूर, नैनी जेल में बंद है आरोपी
‘गोली चल जावेगी’ गाने पर सच में चल गई गोली, दो महिलाएं घायल, महोबा पुलिस कार्रवाई में जुटी
2