पंजाब के अमृतसर स्थित सिखों के पवित्र धार्मिक स्थल गोल्डन टेंपल को बम से उड़ाने की धमकियां देने वाले दो आरोपियों को पकड़ा गया है। हालांकि इसे लेकर अभी तक कोई भी पुलिस अधिकारी या पंजाब सरकार की तरफ से बयान जारी नहीं किया गया। मिली जानकारी के अनुसार दो आरोपियों को तमिलनाडु से पकड़ा गया है। बीते दो दिनों से टीमें तमिलनाडु में लिंक खोज रही थी। गौरतलब है कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (SGPC) को 14 जुलाई से ई-मेल मिलने का सिलसिला शुरू हुआ था। अब तक कुल पांच धमकी भरे ई-मेल प्राप्त हो चुके हैं, जिनमें यह कहा गया था- गोल्डन टेंपल को आरडीएक्स से उड़ा दिया जाएगा। इन मेल्स के बाद अमृतसर में हड़कंप मच गया और गोल्डन टेंपल की सुरक्षा व्यवस्था को तुरंत मजबूत कर दिया गया। पुलिस, अर्धसैनिक बल और विशेष टास्क फोर्स द्वारा गोल्डन टेंपल परिसर और आस-पास के क्षेत्रों में लगातार सघन तलाशी और चेकिंग अभियान चलाया गया, ताकि किसी भी संभावित खतरे को पहले ही रोका जा सके।
गोल्डन टेंपल को उड़ाने की धमकी देने वाले दो काबू:तमिलनाडु भेजी गई टीमें; पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर
1