1
पंजाब के अमृतसर में आस्था के केंद्र गोल्डन टेंपल को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी आई है। बीते 24 घंटों में ये दूसरी ई-मेल है, जिसमें दावा किया गया है कि गोल्डन टेंपल को बम से उड़ाया जाएगा। हालांकि इसे लेकर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और अमृतसर पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। एसजीपीसी की तरफ से गोल्डन टेंपल में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार आज भेजी गई ई-मेल में आरोपी ने दावा किया है कि पाइपों में RDX भर दिया गया है। जिससे गोल्डन टेंपल परिसर के अंदर धमाके किए जाएंगे। एसजीपीसी की तरफ से सुरक्षा कारणों के कारण ना ही ई-मेल और ना ही ई-मेल में लिखी गई शब्दावली को सार्वजनिक किया गया है।