गोल्डन टेंपल में केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने माथा टेका:पंजाब में बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया, बोले-केंद्र संकट की घड़ी में साथ

by Carbonmedia
()

अमृतसर के गोल्ड टेंपल में आज यानी बुधवार को केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद माथा टेका पहुंचे। उन्होंने पंजाब की समृद्धि और लोगों की भलाई के लिए अरदास की। मंत्री प्रसाद इन दिनों पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश के कई हिस्सों में लगातार भारी बारिश के कारण भीषण बाढ़ आई है, जिससे फसलों, जमीन और जान-माल को भारी नुकसान हुआ है। केंद्र सरकार स्थिति का पूरी तरह आकलन कर रही है। जितिन प्रसाद ने आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार बाढ़ की गंभीर स्थिति का पूरी तरह आकलन कर रही है और प्रभावित लोगों को हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने जोर दिया कि पंजाब की मजबूती के साथ-साथ देश की अखंडता और विकास सरकार की प्राथमिकता है। इसी अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर उनकी लंबी उम्र और उत्तम स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की। मंत्री प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की नेतृत्व क्षमता के तहत देश तेजी से आगे बढ़ रहा है और पंजाब को भी इसमें केंद्रीय भूमिका निभाने का अवसर मिल रहा है। संकट की घड़ी में केंद्र सरकार पंजाब के साथ खड़ी- मंत्री
मंत्री जितिन प्रसाद ने सिख समुदाय के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि सिख समाज ने देश की सेवा में जो योगदान दिया है, उसका वर्णन शब्दों में करना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि जब भी देश पर कोई संकट आता है, सिख समुदाय सबसे पहले आगे आता है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि संकट की इस घड़ी में केंद्र सरकार पंजाब के साथ खड़ी है और हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने सरकारी विभागों को तत्काल राहत और पुनर्वास कार्य शुरू करने के निर्देश दिए, ताकि प्रभावित लोगों को शीघ्र फायदा मिल सके।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment