कल की बड़ी खबर सोने की कीमत से जुड़ी रही। सोमवार को सोने-चांदी के दाम में बढ़त देखने को मिली। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 24 कैरेट सोने का दाम 1,914 रुपए बढ़कर 1,00,167 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इससे पहले सोने का भाव 98,253 रुपए पर था। वहीं, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की मीटिंग आज यानी सोमवार, 4 अगस्त से शुरू हो गई है। तीन दिनों तक चलने वाली इस मीटिंग के बाद बुधवार, 6 अगस्त को गवर्नर संजय मल्होत्रा मीटिंग में लिए फैसलों की जानकारी देंगे। उम्मीद है RBI इस बार भी ब्याज दरों में 25 बेसिस पॉइंट (0.25%) की कटौती कर सकता है। कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर… अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें… 1. सोना फिर ₹1 लाख के पार निकला: चांदी ₹2,254 महंगी होकर ₹1.12 लाख किलो बिक रही, इस साल गोल्ड ₹24,005 महंगा हो चुका सोने-चांदी के दाम में सोमवार (4 अगस्त) को बढ़त देखने को मिली। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 24 कैरेट सोने का दाम 1,914 रुपए बढ़कर 1,00,167 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इससे पहले सोने का भाव 98,253 रुपए पर था। वहीं चांदी की कीमत 2,254 रुपए बढ़कर 1,11,900 रुपए प्रति किलो हो गई। इससे पहले चांदी 1,09,646 रुपए पर थी। वहीं 23 जुलाई को सोने ने 1,00,533 रुपए और चांदी ने 1,15,850 रुपए ऑल टाइम हाई बनाया था। पूरी खबर पढ़ें… 2. लोन-EMI सस्ते हो सकते हैं: चौथी बार ब्याज दरों में कटौती संभव, RBI मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की मीटिंग आज से शुरू हुई भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की मीटिंग आज यानी सोमवार, 4 अगस्त से शुरू हो गई है। तीन दिनों तक चलने वाली इस मीटिंग के बाद बुधवार, 6 अगस्त को गवर्नर संजय मल्होत्रा मीटिंग में लिए फैसलों की जानकारी देंगे। उम्मीद है RBI इस बार भी ब्याज दरों में 25 बेसिस पॉइंट (0.25%) की कटौती कर सकता है। एक्सपर्ट्स का भी मानना है कि अमेरिका के टैरिफ वॉर और ग्लोबल अनिश्चितता से GDP ग्रोथ पर असर पड़ सकता है। ऐसे में RBI एक आखिरी कटौती कर सकता है, ताकि ग्रोथ को सपोर्ट मिल सके। पूरी खबर पढ़ें… 3. बोइंग में फाइटर जेट बनाने का काम ठप पड़ा: 3,200 कर्मचारी हड़ताल पर; 40% इंक्रीमेंट का कॉन्ट्रैक्ट ठुकराया, बोले- आर्थिक सुरक्षा दें बोइंग कंपनी के करीब 3,200 कर्मचारी हड़ताल पर हैं। ये कर्मचारी बोइंग में फाइटर जेट और अन्य विमानन उपकरण बनाते और मेंटेन करते हैं। हड़ताल पर जाने से फैक्ट्रियों में काम ठप पड़ गया है। लेबर कॉन्ट्रैक्ट पर सहमति नहीं बन पाने के कारण कर्मचारियों ने ये हड़ताल की है। कर्मचारियों का कहना है कि वो सुरक्षा के लिए अहम विमान और डिफेंस सिस्टम बनाते हैं। वे एक ऐसे समझौते के हकदार हैं, जो उनके परिवारों की आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करे और उनकी एक्सपर्टाइज को सम्मान दे। हड़ताल रविवार रात से शुरू हुई है। पूरी खबर पढ़ें… 4. टेस्ला की इलेक्ट्रिक कारें अब दिल्ली से भी खरीद सकेंगे: कंपनी का दूसरा शोरूम 11 अगस्त को एयरोसिटी के वर्ल्डमार्क कॉम्प्लेक्स में खुलेगा दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी इलॉन मस्क की कंपनी टेस्ला की इलेक्ट्रिक गाड़ियां अब दिल्ली से भी खरीद सकेंगे, क्योंकि कंपनी भारत में अपना दूसरा शोरूम 11 अगस्त को यहां खोलने जा रही है। कंपनी के ऑफिशियल इनविटेशन के अनुसार, नया टेस्ला एक्सपीरियंस सेंटर, एयरोसिटी वर्ल्डमार्क 3 बिल्डिंग में खुलेगा। इससे पहले कंपनी ने 15 जुलाई को भारत में अपना पहला शोरूम मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स के मेकर मैक्सिटी मॉल में खोला था। पूरी खबर पढ़ें… 5. वीवो Y400 समार्टफोन भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹21,999: 32MP के सेल्फी कैमरे के साथ स्क्रीन ट्रांसलेशन और सर्किल टू सर्च जैसे AI फीचर्स टेक कंपनी वीवो ने सोमवार (4 अगस्त) को भारतीय बाजार में अपनी मिड-रेंज सेगमेंट की Y सीरीज में नया 5G स्मार्टफोन वीवो Y400 लॉन्च कर दिया है। नया फोन वीवो Y400 प्रो का लाइट वर्जन है, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स के साथ पेश किया गया है। इसमें AI ट्रांसक्रिप्ट असिस्ट, AI नोट असिस्ट, AI डॉक्युमेंट्स, सर्किल टू सर्च, फोकस मोड और स्क्रीन ट्रांसलेशन जैसे फीचर्स शामिल हैं। फोन में 32MP का पोर्टरेट सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसे 8GB रैम के साथ दो स्टोरेज वैरिएंट में पेश किया गया है। इसकी कीमत 21,999 रुपए रखी गई है। वीवो Y400 की सेल भारत में 7 अगस्त से शुरू होगी और इसे ऑलिव ग्रीन और ग्लैम वाइट कलर में खरीदा जा सकेगा। शुरुआती सेल में बैंक कार्ड्स के जरिए मोबाइल पर 10% तक का डिस्काउंट मिलेगा। पूरी खबर पढ़ें… 6. HCL-टेक के विजयकुमार भारतीय IT इंडस्ट्री के सबसे महंगे CEO: 2024 में ₹94.6 करोड़ सैलरी मिली, यह औसत कर्मचारी से 663 गुना ज्यादा HCL टेक के CEO सी. विजयकुमार भारतीय IT इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले हेड हैं। वित्त वर्ष 2024-25 में उन्हें 94.6 करोड़ रुपए की सैलरी मिली। लिस्ट में दूसरे नंबर पर इंफोसिस के CEO सलील पारेख हैं, उन्हें ₹80.6 करोड़ का पैकेज मिला। इस दौरान टेक महिंद्रा के मोहित जोशी को ₹53.9 करोड़, विप्रो से CEO श्रीनि पल्लिया को ₹53.6 करोड़ और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के कृति वासन को ₹26.5 करोड़ का पैकेज मिला। पूरी खबर पढ़ें… कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए… कल के शेयर मार्केट और सोना-चांदी का हाल जान लीजिए… पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…
गोल्ड के दाम 1 लाख रुपए के पार निकले:लोन-EMI सस्ते हो सकते हैं, टेस्ला की कारें अब दिल्ली से भी खरीद सकेंगे
2
previous post