Spicejet Flight: गोवा से पुणे जाने वाली Spicejet के Q-400 फ्लाइट में मंगलवार (02 जुलाई, 2025) को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब अचानक प्लेन की खिड़की का फ्रेम हवा में उखड़ गया. इस घटना को लेकर एयरलाइन का कहना है कि उड़ान के दौरान अंदर का दबाव सामान्य रहा और यात्रियों को कोई परेशानी नहीं उठानी पड़ी.
एयरलाइन ने आगे कहा कि यह फ्रेम सिर्फ खिड़की का एक ढांचा था, जिसे सिर्फ छाया की तरह से खिड़की पर लगाया गया था. इसने किसी भी तरह विमान के अंदर के संतुलन को नहीं बिगाड़ा. स्पाइसजेट ने कहा कि अगले एयरपोर्ट पर इस फ्रेम को ठीक करा लिया गया. एयरलाइन ने कहा, ‘विमान क्यू-400 की खिड़कियों पर फ्रेम की कई परत लगी हैं, जिसमें दबाव और मजबूती के लिए बाहर की ओर शीशा भी लगाया गया है, जिससे यात्रियों की सुरक्षा के साथ कोई समझौता ना हो’.
कैसे हुआ घटना का खुलासा?
विमान में हुई इस घटना का खुलासा तब हुआ, जब एक पैसेंजर ने खिड़की के उखड़ने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया X पर पोस्ट किया. पैसेंजर ने DGCA को टैग करते हुए लिखा, ‘आज पुणे से गोवा की ओर जाने वाली स्पाइसजेट के अंदर की खिड़की उखड़कर गिर गई. अब इस फ्लाइट को जयपुर के लिए उड़ान भरनी है और हैरानी की बात है कि अब यह फ्लाइट उड़ने के लायक है या नहीं’.
फ्लाइट के अंदर था डर का माहौल
वहीं एक और पैसेंजर मंदार सावंत ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि गोवा से टेकऑफ के आधे घंटे बाद ही फ्लाइट की खिड़की उखड़ गई. मेरे पीछे बैठी महिला और उनका बच्चा डर गए. हालांकि खिड़की के अंदर की तरफ एक और लेयर थी, लेकिन कुछ यात्री फिर भी परेशान थे. पैसेंजर ने आगे कहा कि फ्लाइट अटेंडेंट ने पैसेंजर को शांत करने की कोशिश की और मेरे पीछे बैठी महिला और उनके बच्चे को पीछे वाली सीट पर बिठा दिया.
ये भी पढ़ें:- BRICS शिखर सम्मेलन में नहीं शामिल होंगे शी जिनपिंग, चीन ने बताई वजह
गोवा से Spicejet के प्लेन ने भरी उड़ान, आसमान में उखड़ गई विंडो; जानें फिर क्या हुआ?
1