सोनीपत जिले में गोहाना की पुलिस उपायुक्त भारती डबास ने शनिवार को ब्रह्मकुमारी संगठन की बहनों के साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाया। इस अवसर पर ब्रह्मकुमारी बहनों ने डीसीपी भारती डबास सहित उपस्थित पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को राखी बांधी। बहनों ने सभी अधिकारियों के सुरक्षित, स्वस्थ और सफल जीवन की कामना की। डीसीपी भारती डबास ने सभी को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह पर्व भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक है। डीसीपी ने कहा कि साथ ही यह आपसी विश्वास, सम्मान और एकता को भी दर्शाता है। डीसीपी ने कहा कि समाज में शांति, सौहार्द और भाईचारे की भावना बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। कार्यक्रम में गोहाना पुलिस के अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे। समारोह के अंत में सभी ने आपसी भाईचारे और सामुदायिक सहयोग की भावना को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
गोहाना पुलिस डीसीपी ने मनाया रक्षाबंधन पर्व:भारती डबास को ब्रह्मकुमारी बहनों ने बांधी राखी; दिया एकता का संदेश
1