सोनीपत जिले के गोहाना क्षेत्र में बीती रात एक सड़क हादसे में 31 वर्षीय युवा किसान की मौत हो गई। तेज रफ्तार कार ने युवक को सीधी टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसकी अभी शादी नहीं हुई थी। पुलिस ने अज्ञात वाहन ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चिड़ाना गांव के रहने वाले विकास ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह खेती-बाड़ी का काम करता है। उसका छोटा भाई प्रदीप (31) भी खेती का काम करता था और अविवाहित था। 13 जून की रात करीब 11 बजे वह अपने भाई प्रदीप के साथ घर से खेत की ओर पैदल जा रहा था। प्रदीप थोड़ा आगे चल रहा था। वे गांव के बस अड्डे पर पहुंचे, तो प्रदीप सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान पानीपत की तरफ से आ रही एक सफेद रंग की कार ने तेज रफ्तार और लापरवाही से प्रदीप को सीधी टक्कर मार दी। हादसे में प्रदीप को गंभीर चोटें आईं। विकास ने बताया कि वह कार का नंबर नहीं देख पाया। वह और उसके परिजन तुरंत प्रदीप को प्राइवेट कार से गोहाना सरकारी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। विकास ने अपने चचेरे भाई श्रीपाल से दरखास्त लिखवाकर अस्पताल में दी। पुलिस के अनुसार, 14 जून की रात करीब 12:50 बजे गोहाना अस्पताल से मुंडलाना चौकी में सूचना प्राप्त हुई। ASI रामबीर सिंह मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। मृतक के भाई विकास की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ धारा 281/106 BNS के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के लिए जांच कर रही है।
गोहाना में एक्सीडेंट में युवा किसान की मौत:भाई के साथ रात को खेत से आ रहा था; नहीं ही थी अभी शादी
7