सोनीपत के गोहाना में कांवड़ यात्रा को सुरक्षित और सुविधाजनक बनाने को लेकर पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। श्रावण माह में 11 से 23 जुलाई तक होने वाली यात्रा को देखते हुए सभी मुख्य मार्गों पर पुलिस नाके स्थापित किए गए हैं। कांवड़ यात्रा मार्ग पर भारी वाहनों के आवागमन को नियंत्रित करने की व्यवस्था की गई है। डीसीपी भारती डबास व एसडीएम अंजलि श्रोत्रिय ने मुख्य रास्तों को निरीक्षण करते हुए सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। गोहाना डीसीपी भारती डबास ने कहा कि श्रावण माह में 11 जुलाई से 23 जुलाई तक आयोजित होने वाली कांवड़ यात्रा को सरल, सुगम, सुविधाजनक तथा सुरक्षित बनाने के लिए गोहाना क्षेत्र में पर्याप्त प्रबंध किए गए है ताकि कांवडियों को किसी प्रकार की परेशानी न आए। उन्होंने कहा कि कावड़ यात्रा को देखते हुए सभी मुख्य रास्तों पर पुलिस नाके लगाए गए हैं। कांवड़ यात्रा जहां से गुजरेगी वहां पर भारी वाहनों के आवागमन को लेकर सभी प्रकार की तैयारियां की गई हैं, ताकि किसी प्रकार का हादसा न हो। इसके साथ ही कांवड़ियों की सेवा के लिए लगाए गए शिविरों में दी जा रही सुविधाओं की भी जांच की जा रही है। कांवड़ यात्रियों को लेकर डीसीपी भारती डबास व एसडीएम अंजलि श्रोत्रिय ने मुख्य रास्तों को निरीक्षण करते हुए सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एसडीएम अंजलि श्रोत्रिय ने कहा कि कांवड़ लोगों की आस्था का प्रतीक है, जिसका सम्मान करते हुए गोहाना क्षेत्र में उचित बंदोबस्त किये जायें। उन्होंने कहा कि 23 जुलाई की शिवरात्रि है, जिसे ध्यान में रखते हुए कांवड़ियों के लिए पूर्ण व्यवस्था की गई हैं। एसडीएम ने कहा कि कांवड़ियों की सुविधा के लिए बनाए गए शिविरों में शिविरों में पेयजल, चिकित्सा, शौचालय आदि की पूर्ण व्यवस्था की गई है।
गोहाना में कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट:DCP डबास-एसडीएम ने जांची व्यवस्था; शिविरों में पेयजल-चिकित्सा की सुविधा, पुलिस नाके लगाए
2