सोनीपत जिले में एक पेट्रोल पंप से धोखाधड़ी कर भागने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पेट्रोल भरवाने के बाद बिना भुगतान किए फरार होने का प्रयास किया था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त कार भी बरामद कर ली है।
शिकायतकर्ता प्रिंस निवासी गांव बिचपड़ी, सोनीपत ने बताया कि वह गोहाना-सफीदों रोड पर गाँव बिचपड़ी के नजदीक माँ जगदम्बा पेट्रोल पंप का संचालन करते हैं। 28 जुलाई को शाम लगभग 7:53 बजे एक कार सवार व्यक्ति ने उनके पेट्रोल पंप से 300 रुपए का पेट्रोल भरवाया और बिना भुगतान किए फरार हो गया।
थाना सदर गोहाना पुलिस ने मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरू की। थाना सदर गोहाना की अनुसंधान टीम में तैनात सहायक उप निरीक्षक दलबीर के नेतृत्व में टीम ने आरोपी अजय निवासी गांव गंगाना, जिला सोनीपत को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त कार को भी बरामद कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। मामले में आगे की जांच जारी है।
गोहाना में पेट्रोल पंप पर तेल डलवा युवक फरार:300 रुपए का बिल नहीं किया अदा; पुलिस ने कुछ घंटे बाद दबोचा, कार जब्त
1