सोनीपत जिले के गोहाना में आज पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) भारती डबास ने स्थानीय व्यापारियों के साथ एक बैठक की। शहर की कानून व्यवस्था और सुरक्षा को और अधिक मजबूत करने को लेकर डीसीपी ने व्यापारियों से शहर उनकी राय जानी और उनकी समस्याओं को भी सुना। बैठक में शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों को जल्द से जल्द चालू करवाने, बाजार क्षेत्र में पार्किंग व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने और शाम के समय पुलिस गश्त को और प्रभावी बनाने जैसे मुद्दों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। डीसीपी ने गोहाना जोन के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों को सुरक्षा के मद्देनजर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी प्रतिष्ठानों पर उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं, जो पूरे परिसर को कवर करें और आने-जाने वाले व्यक्तियों और वाहनों की पहचान सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि कैमरों का बैकअप कम से कम तीन महीने तक सुरक्षित रखा जाए और डीवीआर को सुरक्षित स्थान पर रखा जाए ताकि यह असामाजिक तत्वों के हाथ न लग सके। डीसीपी ने व्यापारियों से यह भी कहा कि वे अपने प्रतिष्ठानों और परिसरों में जगह-जगह “आप कैमरे की निगरानी में हैं” वाले पोस्टर लगाएं, जिससे अपराधियों पर मनोवैज्ञानिक दबाव बनाया जा सके। उन्होंने सभी व्यापारियों से अपने कर्मचारियों का पुलिस चरित्र सत्यापन अनिवार्य रूप से करवाने और नकदी रहित लेन-देन को बढ़ावा देने की भी अपील की, ताकि आपराधिक घटनाओं की संभावना को कम किया जा सके। डीसीपी ने यह भी कहा कि प्रतिष्ठानों पर कार्यरत कर्मचारियों के लिए निर्धारित वर्दी अनिवार्य की जाए और किसी भी संदेहजनक व्यक्ति या वाहन की गतिविधि दिखाई देने पर तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम सोनीपत, डायल-112, नजदीकी थाना अथवा पुलिस चौकी को सूचित किया जाए। उन्होंने व्यापारियों से प्रतिष्ठानों और मिठाई की दुकानों पर पुलिस कंट्रोल रूम, डायल-112, संबंधित थाना/पुलिस चौकी, फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस के संपर्क नंबर बोर्डों पर लिखकर मुख्य स्थानों पर लगाने का भी आग्रह किया। इस अवसर पर डीसीपी भारती डबास ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि व्यापारियों और आमजन की सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि शहर में कानून व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने के लिए आवश्यक कदम तुरंत उठाए जाएंगे और व्यापारियों द्वारा उठाए गए सभी मुद्दों का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या आने पर व्यापारी सीधे पुलिस प्रशासन से संपर्क कर सकते हैं। बैठक में संजय मेहंदीरत्ता (मिठाई व्यापार मंडल), सुनील मेहता (पूर्व चेयरमैन, नगर परिषद गोहाना), प्रवीन गोयल (प्रधान, शिवालय मस्तनाथ, पुरानी सब्ज़ी मंडी), डॉ. कपूर नरवाल और मैन बाजार गोहाना के कई स्थानीय दुकानदार मुख्य रूप से मौजूद रहे।
गोहाना में व्यापारियों से मिली डीसीपी भारती डबास:बोलीं- दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगाए; कर्मचारियों के लिए वर्दी अनिवार्य करें
1