UP News: गौतमबुद्धनगर में जनसुनवाई और शिकायत निस्तारण की पारदर्शी प्रणाली को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से शनिवार को जनपद की तीनों तहसीलों सदर, दादरी और जेवर में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों की शिकायतों का त्वरित और प्रभावी समाधान सुनिश्चित करना रहा.
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देशानुसार सभी उप जिलाधिकारियों ने समाधान दिवस की अध्यक्षता की. तहसील सदर में समाधान दिवस की कमान उप जिलाधिकारी चारुल यादव ने संभाली. यहां जनता से कुल 04 शिकायतें प्राप्त हुईं, जो विभिन्न विभागों से संबंधित थीं. तहसील दादरी में समाधान दिवस का नेतृत्व उप जिलाधिकारी अनुज नेहरा ने किया. दादरी क्षेत्र से सर्वाधिक 105 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से 6 शिकायतों का समाधान मौके पर ही संबंधित अधिकारियों द्वारा कर दिया गया.
तहसील जेवर में उप जिलाधिकारी अभय कुमार सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न हुआ, जहां कुल 27 शिकायतें आईं. इनमें से एक शिकायत का निराकरण तत्काल किया गया. कुल मिलाकर जनपद की तीनों तहसीलों से 136 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 7 मामलों में मौके पर ही समाधान किया गया. शेष शिकायतों को त्वरित कार्रवाई हेतु संबंधित विभागों को भेजा गया है.
जिलाधिकारी ने समाधान दिवस को प्रभावी बनाने के लिए सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि शिकायतों के निस्तारण में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए और सभी मामलों में गुणवत्तापूर्ण कार्रवाई सुनिश्चित हो. यह समाधान दिवस न सिर्फ शासन की जनहितकारी नीति को दर्शाता है, बल्कि प्रशासनिक जवाबदेही और पारदर्शिता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी है.
गौतमबुद्धनगर की तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का सफल आयोजन, 136 शिकायतें हुईं दर्ज
5