विराट कोहली और रोहित शर्मा के बिना भारत इंग्लैंड दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी, जिसके लिए शनिवार को भारतीय टीम का ऐलान संभव है. इस सीरीज से पहले कप्तान रोहित और कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर से एक शो के दौरान पूछा गया कि क्या उन्हें इन दिग्गजों के रिटायरमेंट की जानकारी पहले से थी? गंभीर ने ये भी माना कि इन दोनों के बीच मुश्किल तो होगी.
पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की. इसका नाम ऑपरेशन सिंदूर दिया गया, जिसकी शुरुआत 7 मई से हुई. इसी शाम को रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट रिटायरमेंट की घोषणा कर दी. फिर खबर आई कि विराट कोहली भी टेस्ट से रिटायरमेंट लेना चाहते हैं लेकिन ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बीच उन्हें ऐसा करने के लिए मना किया गया है. 10 मई को भारत-पाकिस्तान सीजफायर समझौते के बाद 12 मई को विराट ने भी टेस्ट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया. अब गौतम गंभीर ने इसको लेकर चुप्पी तोड़ी है, कि क्या उन्हें इसके बारे में पहले से पता था.
गौतम गंभीर ने क्या कहा?
’क्रिकेट नेक्स्ट’ शो में उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें पहले से जानकारी थी कि दोनों दिग्गज रिटायरमेंट लेने वाले हैं. इस पर गंभीर ने कहा, “जब आप खेल खेलना शुरू करते हैं और छोड़ते हैं, ये बिलकुल ही व्यक्तिगत फैसला होता है. किसी के पास अधिकार नहीं है कि, चाहे वो कोच हो, सिलेक्टर हो, या इस देश का कोई भी व्यक्ति, किसी के पास अधिकार नहीं है कि आपको बताए कि कब रिटायरमेंट लेना है या नहीं लेना. ये उन्ही का फैसला होता है.”
गौतम गंभीर ने माना कि टीम इंडिया में उनकी कमी खलेगी, लेकिन उन्होंने ये भी कहा किया कि ऐसे ही युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका भी मिलता है. उन्होंने कहा, “हां, ये हमारे लिए मुश्किल होगा, लेकिन फिर भी ऐसे लोग होंगे जो निश्चित रूप से अपना हाथ आगे बढ़ाएंगे. किसी के नहीं होने से अन्य व्यक्ति को देश के लिए कुछ विशेष करने का अवसर मिलता है.”
गौतम गंभीर ने आगे कहा, “यही सवाल मुझसे चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पूछा गया था जब जसप्रीत बुमराह वहां नहीं थे. वहां भी ऐसा ही हुआ, और इससे किसी अन्य खिलाड़ी को देश के लिए कुछ ख़ास करने का मौका मिला.”