गौतम बुद्ध नगर में घटी कोविड संक्रमण की रफ्तार, पिछले 24 घंटे में आए कुल इतने मामले

by Carbonmedia
()

Gautam Buddha Nagar News: गौतम बुद्ध नगर में जिले में कोविड संक्रमण की रफ्तार अब पहले की तुलना में काफी धीमी हो चुकी है. बीते 24 घंटे में कोविड के केवल 3 नए मामले सामने आए हैं, जिससे कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 222 हो गई है. राहत की बात यह है कि अधिकतर मरीज होम आइसोलेशन में रहकर तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं और वर्तमान में सिर्फ 6 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं.
जिला एसीएमओ डॉ. टीकम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक कुल 222 मामलों में 142 पुरुष और 80 महिलाएं शामिल हैं. उन्होंने बताया कि सभी होम आइसोलेटेड मरीजों से स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार संपर्क में है, और लगभग सभी की स्वास्थ्य स्थिति संतोषजनक बनी हुई है. शाम तक रिकवरी का डेटा अपडेट कर दिया जाएगा.
कम गंभीर है इस बार संक्रमणडॉ. टीकम सिंह ने कहा कि पिछली कोविड लहरों की तुलना में इस बार संक्रमण अपेक्षाकृत कम गंभीर है. पहले संक्रमण तेजी से कोविड निमोनिया में बदल जाता था, जिससे मरीजों की स्थिति गंभीर हो जाती थी. लेकिन इस बार ऐसे लक्षण अब तक देखने को नहीं मिले हैं. उन्होंने कहा कि अब जो भी केस सामने आ रहे हैं, उनमें अधिकतर मरीजों को पहले से कुछ अन्य बीमारियां भी हैं, जिससे उनका इलाज विशेष देखरेख में किया जा रहा है.
हेल्थ प्रोटोकॉल फॉलो करने के निर्देशजिले में कोविड से जुड़ी स्थिति पर स्वास्थ्य विभाग पूरी नजर बनाए हुए है और समय-समय पर सभी जरूरी सावधानियों और हेल्थ प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की जा रही है. फिलहाल, हालात नियंत्रण में हैं और लोगों से घबराने की जरूरत नहीं है, बल्कि सतर्कता और जागरूकता ही सबसे बड़ा बचाव है. फिलहाल कोरोना संक्रमण के बीच गौतम बुद्ध नगर से राहत भरी खबर सामने आई है.
ये भी पढ़ें: राजा रघुवंशी हत्याकांड का यूपी कनेक्शन, अब इस जिले से आरोपी गिरफ्तार, मेघालय ले गई पुलिस

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment