1
भास्कर न्यूज | अमृतसर राष्ट्र गौ रक्षा महासंघ ने 2 साल से लंबित गौशाला निर्माण को लेकर नगर निगम के खिलाफ गहरा रोष व्यक्त किया है। इसी मुद्दे को लेकर महासंघ ने घोषणा की है कि 30 जुलाई को निगम कार्यालय के बाहर रोष प्रदर्शन किया जाएगा। यह निर्णय राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रोहन मेहरा की अध्यक्षता में आयोजित एक विशेष बैठक में लिया गया, जिसमें महासंघ के वरिष्ठ पदाधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए। बैठक में बताया गया कि झब्बाल रोड पर 2.40 करोड़ रुपए से बनने वाली गौशाला के लिए निगम द्वारा 2 साल पहले भूमि आवंटित की गई थी, लेकिन निर्माण पूरा नहीं हो पाया है।