3
लुधियाना| भारत सरकार की तीन महीने की संतृप्ति मुहिम के तहत पंजाब एंड सिंध बैंक, डेहलों शाखा ने नंगल गांव में वित्तीय समावेशन कैंप का आयोजन किया। इसका उद्देश्य ग्रामीणों को प्रधानमंत्री जनधन योजना, सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना और अटल पेंशन योजना जैसी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जोड़ना और वित्तीय जागरूकता बढ़ाना था। कैंप में निष्क्रिय जनधन खातों को सक्रिय करने, खातों में नामांकन जोड़ने और लंबित मामलों को सुलझाने पर विशेष जोर दिया गया। ग्रामीणों को साइबर फ्रॉड के खतरों और सुरक्षित बैंकिंग आदतों के प्रति भी जागरूक किया गया। मौके पर ही कई ग्रामीणों ने विभिन्न योजनाओं के लिए नामांकन कराया।