लुधियाना| न्यू सुभाष नगर, बस्ती जोधेवाल स्थित ग्रीनलैंड कॉन्वेंट स्कूल की अंडर-19 गर्ल्स टेबल टेनिस (टीटी) टीम ने जोनल लेवल टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल दिखाते हुए विजेता ट्रॉफी अपने नाम की। टीम की खिलाड़ियों दिव्यांशी, हवनप्रीत और साधिक ने शानदार समन्वय और फोकस के साथ हर मैच में जीत दर्ज की। खास बात यह रही कि 9वीं की छात्राएं होने के बावजूद उन्होंने अनुभवी टीमों को कड़ी टक्कर दी। टीम की इस उपलब्धि के बाद दिव्यांशी और हवनप्रीत का चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है, जो स्कूल के लिए गर्व की बात है। ग्रीनलैंड स्कूल्स के चेयरमैन डॉ. राजेश रुधरा ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि यह जीत अनुशासन, समर्पण और मेहनत का परिणाम है। प्रिंसिपल डॉ. ज्योति सचदेव पुजारा ने कोचों के मार्गदर्शन और छात्राओं के उत्साह को इस सफलता का आधार बताया।
ग्रीनलैंड की अंडर-19 गर्ल्स टीम ने जीती जोनल टीटी ट्रॉफी, जिला स्तरीय में 2 का चयन
3