सावन के किसी खास मौके या पूजा में ग्रीन साड़ी पहन रही हैं, तो कुछ बातों का ध्यान रखकर आप अपने लुक को और निखार सकती हैं। {अपनी स्किन टोन के अनुसार ग्रीन का शेड चुनना जरूरी है। गोरी त्वचा पर डार्क ग्रीन शेड्स अच्छे लगते हैं जबकि सांवली स्किन पर मिंट या पेस्टल ग्रीन शानदार लगते हैं। {अगर साड़ी सिंपल है तो ब्लाउज को थोड़ा हैवी या कंट्रास्ट में चुनें। एम्ब्रॉयडरी या मिरर वर्क वाला ब्लाउज फेस्टिव लुक देगा। ऑर्गेंजा या नेट के पफ स्लीव्स भी ट्रेंड में हैं। {ग्रीन साड़ी के साथ सिल्वर ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरी इन दिनों बहुत चलन में है। झुमके, चोकर और ब्रेसलेट का सेट पहनकर आप ट्रेडिशनल और ट्रेंडी लुक दोनों पा सकती हैं। गोल्ड ज्वेलरी में मंदिर ज्वेलरी या कुंदन भी अच्छा ऑप्शन है। { सिंपल गजरा लगा लो बन या सॉफ्ट वेव्स के साथ हेयरस्टाइल बनाएं। मेकअप में न्यूड बेस, हाइलाइटेड आईज़ और लाइट लिप कलर सावन के दिन के हिसाब से एकदम परफेक्ट रहेगा। {ग्रीन साड़ी के साथ ट्रेडिशनल कोल्हापुरी चप्पल या मोजड़ी बहुत फबती है। साथ ही एक कलरफुल पोटली या सिल्वर क्लच लुक को और खास बना सकता है। भास्कर न्यूज। लुधियाना सावन का महीना आते ही हर तरफ हरियाली की छटा बिखर जाती है और इसी मौसम में ग्रीन कलर की साड़ी पहनना जैसे परंपरा बन चुकी है। महिलाएं खास तौर पर सोमवार, तीज और हरियाली तीज जैसे पर्वों पर ग्रीन साड़ी पहनना पसंद करती हैं। यह न सिर्फ परंपरा का हिस्सा है बल्कि ट्रेंड का भी अहम हिस्सा बन चुका है। इस बार सावन में भी ग्रीन साड़ी के कई नए ट्रेंड्स देखने को मिल रहे हैं। साड़ियों के फैब्रिक, कलर टोन और स्टाइलिंग में भी काफी वेरिएशन आ गया है। इस बार मार्केट में सिर्फ एक ही शेड की नहीं बल्कि ग्रीन के कई शेड्स में साड़ियां उपलब्ध हैं। गहरा पत्तियों जैसा ग्रीन, मिंट ग्रीन, बॉटल ग्रीन, सी ग्रीन और ऑलिव ग्रीन जैसे कई ऑप्शन मिल रहे हैं। फैब्रिक की बात करें तो जॉर्जेट, ऑर्गेंजा, सिल्क, बनारसी, कॉटन और लिनन जैसे हल्के व हवा में उड़ते कपड़े ट्रेंड में हैं जो सावन की नमी और उमस वाले मौसम में पहनने के लिए भी परफेक्ट हैं। कई महिलाएं अब प्लेन ग्रीन साड़ी पर कढ़ाई या हैंडवर्क वाले ब्लाउज के साथ फ्यूजन लुक भी बना रही हैं। सावन के महीने में ग्रीन साड़ी पहनना न केवल धार्मिक भावनाओं से जुड़ा है, बल्कि यह फैशन स्टेटमेंट भी बन चुका है। सही स्टाइलिंग के साथ इसे पहनकर आप पारंपरिक और मॉडर्न लुक को साथ ला सकती हैं, इसलिए इस बार सावन में ग्रीन साड़ी को थोड़ा नए अंदाज में पहनें और अपने स्टाइल से सबको इंप्रेस करें।
ग्रीन के शेड्स और मिक्स-मैच एक्सपेरिमेंट से पाएं परफेक्ट सावन लुक
3
previous post