लुधियाना| ग्रीन लैंड सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल, जालंधर बाईपास के खिलाड़ियों ने पंजाब स्कूल डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया। सरकारी मल्टीपर्पज स्कूल और गुरु नानक स्टेडियम में हुए मुकाबलों में अंडर-19 और 14 बास्केटबॉल में तेगवीर सिंह, हितेश बावा, रितेश बावा और मयंक ने पीएयू ज़ोन का प्रतिनिधित्व कर गोल्ड और सिल्वर मेडल जीते। वहीं अंडर-19 और 17 वॉलीबॉल में इवराज सिंह गिल, सक्षम ढुल, लवनीश शर्मा और अभिजोत सिंह ने रजत पदक हासिल किया। स्कूल के गौरव में इजाफा करते हुए सक्षम ढुल और लवनीश शर्मा को आगामी राज्य स्तरीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट के लिए लुधियाना ज़िले का प्रतिनिधि चुना गया। अध्यक्ष-एवं-निदेशक डॉ. राजेश रुद्रा और प्रधानाचार्या बलदीप पंधेर ने विजेताओं को बधाई दी।
ग्रीन लैंड स्कूल के 2 खिलाड़ी बास्केटबॉल राज्यस्तरीय टूर्नामेंट में चयनित
2
previous post