पंजाब के युवक की ग्रीस में मौत हो गई है। आज यानी शुक्रवार सुबह अमृतसर में युवक का शव पहुंचा। मृतक की पहचान शहीद भगत सिंह नगर जिले की बलाचौर तहसील के गांव धौल के 48 वर्षीय हरजिंदर सिंह के तौर हुई है। उसका शव ग्रीस से श्री गुरु रामदास अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे अमृतसर पहुंचा। सरबत दा भला ट्रस्ट की निशुल्क एम्बुलेंस सेवा के माध्यम से उनके शव को घर पहुंचाया गया। दुबई के प्रमुख व्यवसायी और सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक डॉ. एसपी सिंह ओबेरॉय ने बताया कि हरजिंदर पिछले 20 सालों से अपने परिवार के बेहतर भविष्य के लिए ग्रीस में काम कर रहा था। पीड़ित परिवार ने ट्रस्ट की अमृतसर टीम से संपर्क किया था। 14 जुलाई को ग्रीस में एक बाइक एक्सीडेंट में हरजिंदर सिंह की मौत हो गई थी। आज सुबह ट्रस्ट के प्रतिनिधि राजबीर सिंह ने परिवार की मौजूदगी में अमृतसर हवाई अड्डे से शव प्राप्त किया। हरजिंदर अपने पीछे 95 वर्षीय माता-पिता, पत्नी, बेटी और बेटे को छोड़ गए हैं। आर्थिक आकलन कर पेंशन देगी ट्रस्ट
डॉ. ओबरॉय ने बताया कि ट्रस्ट की संबंधित जिला टीम जल्द ही परिवार की आर्थिक स्थिति का आकलन करेगी। हरजिंदर सिंह के परिवार को उनकी आवश्यकतानुसार मासिक पेंशन भी प्रदान की जाएगी। उल्लेखनीय है कि डॉ. ओबेरॉय के संरक्षण में अब तक लगभग 421 दुर्भाग्यपूर्ण युवाओं के शव उनके परिवारों तक पहुंचा चुके हैं। पिछले कुछ महीनों से अमृतसर हवाई अड्डे से शोक संतप्त परिवारों तक पहुंचाने के लिए एक निशुल्क एम्बुलेंस सेवा भी शुरू की गई है। हवाई अड्डे पर मौजूद मृतक के चचेरे भाई हरनेक सिंह, नछत्तर सिंह और काला सिंह ने इस कठिन समय में उनकी सहायता के लिए डॉ. एस.पी. सिंह ओबेरॉय का आभार व्यक्त किया।
ग्रीस से अमृतसर पहुंचा युवक का शव:बाइक एक्सीडेंट में हुई थी मौत, शहीद भगत सिंह नगर का रहने वाला
2