यूपी न्यूज़: ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क कोतवाली पुलिस ने एक बड़े ड्रग्स रैकेट का पर्दाफाश करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जो कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के छात्रों को नशे की लत में धकेलने का घिनौना काम कर रहे थे. चौंकाने वाली बात यह है कि इस गिरोह का सरगना जम्मू-कश्मीर बॉर्डर पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (SSB) का एक जवान निकला. साथ ही एक कॉलेज का लैब टेक्नीशियन, एक साइबर कैफे संचालक और एक परचून दुकानदार भी इस अपराध में शामिल पाए गए हैं.पुलिस ने इन चारों आरोपियों के पास से लगभग 600 ग्राम ड्रग्स बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 25 लाख रुपये आंकी गई है. यह नशा युवाओं तक पहुंचाया जा रहा था, खासतौर पर कॉलेज छात्रों को टारगेट किया जा रहा था.एसएसबी का जवान है मास्टरमाइंड एडीसीपी ग्रेटर नोएडा सुधीर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि छात्रों को ड्रग्स बेचने की मिल रही शिकायतों के आधार पर यह कार्रवाई की गई. पकड़े गए आरोपियों की पहचान रोहित कुमार (36), कृष्ण (26), लवकुश तेवतिया (34) और नकुल (22) के रूप में हुई है. इनमें से रोहित एसएसबी में तैनात है और गैंग का मास्टरमाइंड है. रोहित जम्मू-कश्मीर से ड्रग्स लाकर ग्रेटर नोएडा पहुंचाता था, जबकि नकुल, जो कि एक कॉलेज में लैब टेक्नीशियन है, छात्रों से संपर्क कर नशा बेचा करता था. वहीं, कृष्ण परचून की दुकान चलाता था और लवकुश साइबर कैफे संचालित करता था. ये सभी मिलकर इलाके में नशे का नेटवर्क फैला रहे थे.ऑनलाइन नेटवर्क के जरिए होती थी सप्लाईपुलिस जांच में यह बात भी सामने आई है कि आरोपी व्हाट्सएप और अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के जरिए भी छात्रों तक ड्रग्स पहुंचाते थे. नकुल का काम छात्रों से सीधा संपर्क बनाना था, जिससे वह आसानी से कैंपस के अंदर ड्रग्स सप्लाई कर सके.फिलहाल पुलिस ने चारों आरोपियों को जेल भेज दिया है और ड्रग्स रैकेट के अन्य संभावित लिंक की तलाश की जा रही है. इस कार्रवाई ने न केवल सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि यह भी दर्शाया है कि कैसे शैक्षणिक संस्थानों के आसपास नशे का जाल फैलाया जा रहा है. पुलिस की टीम ने कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में सघन निगरानी का आश्वासन दिया है.
ग्रेटर नोएडा: कॉलेज छात्रों को ड्रग्स बेचता गिरोह पकड़ा, सरगना निकला SSB जवान
2