ग्रेटर नोएडा जेवर उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर दर्ज मुकदमों की वापसी और किसानों के शोषण के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी गौतमबुद्ध नगर ने सोमवार को जेवर तहसील पर जोरदार आक्रोश प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन प्रशासनिक दमन के विरोध और जनसमस्याओं की अनदेखी को लेकर किया गया.
प्रदर्शन की शुरुआत जेवर नगर के मुख्य चौराहे से हुई जहां कार्यकर्ता झंडे और बैनर के साथ एकत्र हुए और नारेबाजी करते हुए तहसील परिसर तक पहुंचे. इस आंदोलन का नेतृत्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला ने किया.
कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने सरकार पर बोला हमलाजिला कांग्रेस अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला ने अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि अजय राय ने वाराणसी में जनता की समस्याओं को उजागर किया, लेकिन सरकार की असहिष्णुता के चलते उन पर और अन्य नेताओं पर मुकदमे दर्ज किए गए. उन्होंने कहा यह न सिर्फ लोकतंत्र का गला घोंटना है, बल्कि काशीवासियों का भी अपमान है. कांग्रेस एक जिम्मेदार दल है और जनहित में आवाज उठाना उसका दायित्व है.
जेवर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सूबेदार सतपाल सिंह ने किसानों के मुद्दे को उठाते हुए कहा कि औद्योगिक प्राधिकरणों द्वारा किसानों की जमीनों को जबरन अधिग्रहित किया जा रहा है. एयरपोर्ट के नाम पर उन्हें विस्थापन झेलना पड़ रहा है और सरकार समाधान की बजाय मौन है.
जन आंदोलन की दी चेतावनी नगर अध्यक्ष राजू राव ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने सुधार नहीं किया, तो कांग्रेस इस विरोध को बड़ा जनआंदोलन बनाएगी. प्रदर्शन के समापन पर तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी तनुजा निगम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया. इस मौके पर कांग्रेस नेताओं आलोक गौड़, सूबेदार सतपाल सिंह, मुकेश शर्मा, डॉ. रघुराज शर्मा, राजकुमार शर्मा, रीमा नैयर, अमित श्रीवास्तव सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.
कांग्रेस ने स्पष्ट किया कि प्रशासनिक शोषण, किसानों की अनदेखी और लोकतांत्रिक विरोध पर प्रतिबंध बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और अगर मांगे पूरी नहीं हुईं, तो आंदोलन तेज किया जाएगा.
ग्रेटर नोएडा: जिला कांग्रेस कमेटी का प्रदर्शन, कार्यकर्ताओं पर दर्ज मुकदमों के वापसी की मांग
4