यूपी न्यूज़: ग्रेटर नोएडा के रिहायशी सेक्टरों के पार्क अब अंधेरे में नहीं डूबेंगे. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टरवासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए 34 पार्कों में हाईमास्ट एलईडी लाइटें लगाने का फैसला किया है. करीब 3 करोड़ रुपये की लागत से यह कार्य जल्द शुरू होगा. टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और अगले कुछ सप्ताहों में लाइट लगाने का कार्य आरंभ कर दिया जाएगा.
प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सीईओ एन. जी. रवि कुमार के निर्देश पर विद्युत अभियांत्रिकी विभाग ने सेक्टर-36, 37, पाई वन व टू, बिल्डर्स एरिया, पी-3, ओमीक्रॉन-1ए और सेक्टर-31 (स्वर्णनगरी) के पार्कों में ब्लैक स्पॉट्स की पहचान की. ओएसडी अभिषेक पाठक ने जानकारी दी कि वरिष्ठ प्रबंधक सौरभ भारद्वाज व उनकी टीम द्वारा किए गए सर्वे में इन सेक्टरों के 34 पार्कों को प्राथमिकता में शामिल किया गया है.फ्ल्ड लाइट से बेहतर हैं ये लाइट्स इन स्थानों पर 12.5 से 16 मीटर ऊंचाई वाली हाईमास्ट एलईडी लाइटें लगाई जाएंगी. ये लाइटें पारंपरिक फ्लड लाइट्स की तुलना में बेहतर रोशनी देती हैं और कम बिजली खपत करती हैं, जिससे बिजली की भी बचत होगी. प्राधिकरण ने यह भी संकेत दिया है कि आवश्यकता पड़ने पर 15 अतिरिक्त हाईमास्ट लाइटें भी लगाई जा सकती हैं.
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा की जा रही यह पहल शहरवासियों की सुरक्षा, सुविधा और सतत ऊर्जा बचत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. हाईमास्ट एलईडी लाइटों के माध्यम से रिहायशी इलाकों के पार्क अब पहले से कहीं अधिक रोशन और सुरक्षित नजर आएंगे.34 ब्लैक स्पॉट चिन्हितग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने बताया की सेक्टरवासियों की मांग पर विद्युत विभाग ने पार्कों में 34 ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए हैं. इन सभी स्थानों पर हाईमास्ट लाइटें लगाने की प्रक्रिया जल्द पूरी की जाएगी. इससे अंधेरे वाले स्थानों में रोशनी फैलेगी और लोगों को सुरक्षा का अनुभव होगा.सुरक्षा और सौंदर्य दोनों को मिलेगा बढ़ावा, सेक्टरों के इन पार्कों में हाईमास्ट लाइट लगने से जहां रात्रि में टहलने वाले नागरिकों को राहत मिलेगी, वहीं अपराध की संभावनाएं भी घटेंगी. साथ ही, इन सेक्टरों की सौंदर्यात्मक छवि भी बेहतर होगी.
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का तोहफा: 34 पार्कों को रात का चेहरा बदलने वाली LED लाइट्स
2