ग्रेटर नोएडा में लंबे समय से जलभराव की समस्या से जूझ रहे बिलासपुर के पास स्थित मंडी श्यामनगर के निवासियों को आखिरकार अब बड़ी राहत मिल गई है. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने तेज बारिश के बाद जलनिकासी की समस्या के स्थायी समाधान के लिए क्षेत्र में कच्चे नाले का निर्माण करवाया है. इससे अब बारिश का पानी सड़क पर जमा नहीं हो रहा और आवागमन सुचारू रूप से जारी है.मंडी श्यामनगर के नागरिकों ने हाल ही में लगातार हो रही बारिश के चलते सड़कों पर जलभराव की गंभीर शिकायत ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को भेजी थी. इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए प्राधिकरण के सीईओ एन.जी. रवि कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसीईओ सुमित यादव को स्थल निरीक्षण के निर्देश दिए. निरीक्षण के बाद परियोजना विभाग को तत्काल समस्या का समाधान निकालने का निर्देश जारी हुआ.दो किलोमीटर लंबा नाला बनाया इसके बाद वर्क सर्किल-8 के वरिष्ठ प्रबंधक नागेंद्र सिंह ने अपनी टीम के साथ मौके का मुआयना किया और तुरंत ही दोनों ओर कच्चा नाला खुदवाने का कार्य शुरू करवा दिया. यह कच्चा नाला करीब दो किलोमीटर लंबा बनाया गया है, जो मंडी श्यामनगर से बरसाती नाले तक फैला हुआ है.इस कार्य के पूर्ण होने से अब न केवल स्थानीय निवासियों को जलभराव से निजात मिल गई है, बल्कि रोज़ाना यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों और राहगीरों को भी सुरक्षित व आसान रास्ता मिल सका है. स्थानीय लोगों ने प्राधिकरण की तत्परता और सकारात्मक पहल की सराहना की है.प्राधिकरण की सक्रियता की तारीफ़ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के इस रेस्पॉन्स से यह स्पष्ट है कि जनसमस्याओं के त्वरित समाधान के लिए प्रशासन पूरी तरह सजग और प्रतिबद्ध है. भविष्य में भी इसी प्रकार की सक्रियता से शहर के अन्य जलभराव प्रभावित क्षेत्रों में राहत मिलने की उम्मीद है.प्राधिकरण की इस तत्पर कार्रवाई से स्थानीय निवासी बेहद खुश हैं. उनके मुताबिक प्राधिकरण ने वाकई काफी तेज सुनवाई करते हुए इतनी बड़ी समस्या का निस्तारण कर दिया.
ग्रेटर नोएडा: मंडी श्यामनगर में जलभराव से राहत, प्राधिकरण ने बनाया दो किमी लंबा नाला
2