Greater Noida News: उत्तर प्रदेश स्थित गौतमबुद्धनगर में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने शहर की साफ-सफाई, यातायात व्यवस्था और सौंदर्यीकरण को प्रभावित कर रही अवैध रेहड़ी-पटरियों और अस्थायी अतिक्रमणों पर बड़ी कार्रवाई की है. अर्बन सर्विसेज विभाग की टीम ने टेकजोन-4 स्थित मेफेयर सोसाइटी के सामने एक दर्जन से अधिक अवैध ठेलियों को हटाया और उन्हें चेतावनी दी कि यदि दोबारा अवैध रूप से कारोबार करते पाए गए, तो जब्तीकरण और कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
यह कार्रवाई वरिष्ठ प्रबंधक मनोज कुमार सचान के नेतृत्व में की गई, जिसमें प्राधिकरण की विशेष टीम ने मौके पर पहुंचकर ठेलियों को हटवाया और अतिक्रमण कर रहे दुकानदारों को निर्देशित किया कि वे सार्वजनिक स्थानों पर अनधिकृत रूप से कब्जा न करें.
सिर्फ टेकजोन-4 ही नहीं, प्राधिकरण की टीम ने ईकोटेक-3 सेक्टर में सड़क किनारे निर्माण कार्य कर रहे फैब्रिकेटर्स को भी हटाया और भविष्य में नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी.
10 साल पहले लापता मासूम को पुलिस ने किया बरामद, माता-पिता की छलक आई आंखें
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने स्पष्ट रूप से कहा कि शहर की सड़कों और सार्वजनिक स्थानों को अतिक्रमण से मुक्त रखने के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. यह अभियान नागरिकों को सुविधाजनक, सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराने की दिशा में एक सशक्त कदम है.
ग्रेटर नोएडा में अवैध रेहड़ी-पटरियों पर चला प्राधिकरण का डंडा, दर्जनों के सामान जब्त
8