ग्रेटर नोएडा में कई डेयरियों पर छापेमारी, 160 किलो मिलावटी पनीर किया नष्ट

by Carbonmedia
()

UP News: ग्रेटर नोएडा में खाद्य सुरक्षा विभाग ने जिले में मिलावटी और मानक विहीन पनीर की सप्लाई को लेकर बड़ी कार्रवाई करते हुए कई स्थानों पर छापेमारी की. इस दौरान पनीर के आठ नमूने संग्रहित कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए, जबकि करीब 160 किलो पनीर को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया. यह कार्रवाई गुरुवार देर रात से शुरू होकर शुक्रवार को भी जारी रही.
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी वीरेंद्र द्विवेदी के नेतृत्व में चलाई गई इस विशेष कार्रवाई में अधिकारियों की कई टीमों ने जिले के अलग-अलग हिस्सों में छापा मारा. सैयद इबादुल्लाह और विशाल गुप्ता की टीम ने जेवर के चौरली गांव में स्थित गिरीश शर्मा की डेयरी से पनीर का एक नमूना एकत्र किया.
इन स्थानों से भी लिए गए नमूने
सेक्टर-45 स्थित मुस्कान डेयरी से एक नमूनासेक्टर-58 स्थित भारत स्काई एंड दूध प्रोडक्ट से एक नमूनापाली गांव स्थित कालिदास डेयरी से दूध का एक नमूनानाजिम चौक, दादरी स्थित इब्राहिम मुस्लिम होटल से चिकन कोरमा का एक खाद्य नमूना
इस अभियान में कुल 8 खाद्य नमूनों को संग्रहित कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
लगातार जारी रहेगा अभियान
खाद्य सुरक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि खाद्य सामग्री में मिलावट, खराब गुणवत्ता या मानकों से समझौता करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. त्योहारों और गर्मी के मौसम को देखते हुए विभाग द्वारा निरीक्षण और सैंपलिंग की गति तेज कर दी गई है. ग्रेटर नोएडा में खाद्य सुरक्षा को लेकर यह बड़ी कार्रवाई न केवल आमजन को मिल रही मिलावटी खाद्य सामग्री से बचाने की दिशा में अहम कदम है, बल्कि खाद्य कारोबारियों को भी स्पष्ट संदेश है कि गुणवत्ता से कोई समझौता स्वीकार नहीं होगा.
160 किलो पनीर नष्ट
खाद्य सुरक्षा अधिकारी विजय बहादुर पटेल की टीम ने महामाया फ्लाईओवर के पास से दो नमूने लिए. जांच के दौरान पाया गया कि अलीगढ़ निवासी नफीस कार में पनीर लेकर दिल्ली की ओर सप्लाई करने जा रहा था. इसके अलावा, नोएडा के याकूबपुर स्थित न्यू गढ़वाल डेयरी से भी पनीर का एक नमूना लिया गया और करीब 160 किलो पनीर मौके पर ही नष्ट कर दिया गया, जो मानकों पर खरा नहीं उतरा.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment