Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में 10 दिन से जले ट्रांसफार्मर से परेशान ग्रामीणों ने एनपीसीएल कार्यालय का घेराव किया. दरअसल ग्रेटर नोएडा के ननुआ का राजपुर गांव में बीते दस दिनों से खराब पड़े ट्रांसफार्मर के चलते बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बाधित है. गर्मी से बेहाल ग्रामीणों का गुस्सा सोमवार को फूट पड़ा. बिजली संकट के विरोध में ग्रामीणों ने किसान एकता संघ के नेतृत्व में सिग्मा-4 स्थित एनपीसीएल कार्यालय का घेराव किया और जमकर प्रदर्शन किया.
ग्रामीणों का कहना था कि लगातार शिकायतों के बावजूद ट्रांसफार्मर बदलने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया, जिससे उनकी समस्याएं लगातार बढ़ रही थीं. एनपीसीएल कार्यालय पहुंचे आक्रोशित ग्रामीणों ने अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए ट्रांसफार्मर जल्द बदलने की मांग की.
गांव की बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठपकिसान एकता संघ के प्रदेश महासचिव अधिवक्ता सतीश कनारसी ने बताया कि गांव में दो ट्रांसफार्मर पिछले 10 दिनों से जले हुए हैं. इसके चलते गांव की बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप है. बिजली न होने से ग्रामीणों को न केवल गर्मी में जीना मुश्किल हो रहा है, बल्कि कृषि कार्यों पर भी असर पड़ा है.
हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिसउन्होंने यह भी आरोप लगाया कि एनपीसीएल द्वारा बकाया बिल का हवाला देकर बिजली आपूर्ति रोकी जा रही है, जबकि जिन किसानों पर कोई बकाया नहीं है, उन्हें भी बिजली नहीं दी जा रही. ग्रामीणों के दबाव और धरने के बीच दनकौर कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे.
अधिकारियों के आश्वासन के बाद समाप्त हुआ धरनाअधिकारियों की मध्यस्थता के बाद एनपीसीएल प्रबंधन ने चार घंटे के भीतर ट्रांसफार्मर लगाने का आश्वासन दिया, जिसके बाद प्रदर्शन समाप्त किया गया. वहीं एनपीसीएल के मीडिया प्रभारी मनोज झा ने बताया कि गांव में लगभग 40 लाख रुपये बिजली का बकाया है.
ये भी पढ़ें: Watch: वंदे भारत एक्सप्रेस में बीजेपी विधायक राजीव सिंह पारीछा के गुर्गों ने यात्री को पीटा, ट्रेन का वीडियो आया सामने
ग्रेटर नोएडा में बिजली विभाग की मनमानी के खिलाफ फूटा गुस्सा, NPCL दफ्तर का किया घेराव
7