ग्रेटर नोएडा वेस्ट सेक्टर-16 सी में लंबे इंतजार और अनिश्चितता के बाद आखिरकार वीवीआईपी होम्स सोलिटेयर इंफ्राहोम्स के फ्लैट खरीदारों को बुधवार को बड़ी राहत मिली. ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित इस आवासीय सोसाइटी में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, स्टांप विभाग और बिल्डर की संयुक्त पहल पर रजिस्ट्री प्रक्रिया के लिए एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें पहले ही दिन 76 फ्लैटों की रजिस्ट्री पूरी की गई.
प्राधिकरण की एसीईओ ने क्या शिविर का शुभारंभशिविर का शुभारंभ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (एसीईओ) श्रीलक्ष्मी वीएस की उपस्थिति में हुआ. इस दौरान प्राधिकरण के बिल्डर विभाग, स्टांप विभाग और बिल्डर प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे.
प्राधिकरण के अनुसार, इस सोसाइटी में कुल 1300 फ्लैट हैं, जिनमें से 286 फ्लैटों की रजिस्ट्री वर्तमान शिविर के माध्यम से की जानी है. कुछ फ्लैटों की रजिस्ट्री पहले भी हो चुकी थी, लेकिन बहुसंख्यक खरीदार अभी तक इस सुविधा से वंचित थे.
एसीईओ ने शुरू की रजिस्ट्री प्रक्रियाएसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने रजिस्ट्री प्रक्रिया की शुरुआत करते हुए फ्लैट खरीदारों के धैर्य और सहयोग की सराहना की. उन्होंने कहा कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एन.जी. रवि कुमार के निर्देश पर, खरीदारों को राहत देने के उद्देश्य से सोसाइटियों में शिविर लगाकर रजिस्ट्री की सुविधा दी जा रही है ताकि उन्हें कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें.
मालिकाना हक मिलने पर फ्लैट खरीदार सौरव जैन, अतुल गुप्ता, मनविंदर सिंह भाटिया, रीता भटनागर समेत दर्जनों लोगों ने अपनी खुशी व्यक्त की और प्राधिकरण तथा राज्य सरकार का आभार जताया.
शिविर के दौरान ये लोग रहे मौजूदशिविर के दौरान प्राधिकरण के बिल्डर विभाग की प्रबंधक स्नेहलता, स्टांप विभाग व बिल्डर के अधिकारी लगातार मौजूद रहे और रजिस्ट्री प्रक्रिया को सुगम बनाने में सहयोग करते रहे.यह शिविर प्राधिकरण की उस पहल का हिस्सा है. जिसके तहत ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में स्थित परियोजनाओं में वर्षों से लंबित रजिस्ट्री कार्यों को तेज़ गति से निपटाने का लक्ष्य रखा गया है. अब उम्मीद की जा रही है कि बाकी फ्लैटों की रजिस्ट्री भी जल्द पूर्ण की जाएगी और सभी खरीदारों को उनका विधिवत मालिकाना हक प्राप्त होगा.
ग्रेटर नोएडा: स्टांप विभाग और बिल्डर ने मिलकर 76 फ्लैटों की कराई रजिस्ट्री, SEO ने सौंपे रजिस्टर्ड प्रपत्र
1