MP Politics: ग्वालियर कोर्ट में अंबेडकर की मूर्ति स्थापना को लेकर मुद्दा बना हुआ है. जो मूर्ति वहां पर स्थापित होनी थी उसको RSS द्वारा रोका जा रहा है. लेकिन कांग्रेस की स्थापना को लेकर लगातार हर तरह से मांग कर रही है. बीजेपी, आरएसएस, मोदी जी दलित विरोधी हैं, आरक्षण विरोधी हैं
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि हाई कोर्ट परिसर में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी की मूर्ति स्थापित होनी थी. इस मामले में हाई कोर्ट की अनुमति के साथ पूरी प्रक्रिया हो गई थी. उसके बावजूद अगर BJP-RSS के दबाव में आकर यह प्रक्रिया रोकी गई, तो यह काफी चिंता का विषय है.
हाई कोर्ट परिसर में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी की मूर्ति स्थापित होनी थी। इस मामले में हाई कोर्ट की अनुमति के साथ पूरी प्रक्रिया हो गई थी। उसके बावजूद अगर BJP-RSS के दबाव में आकर यह प्रक्रिया रोकी गई, तो यह काफी चिंता का विषय है।कांग्रेस पार्टी अंबेडकर जी की मूर्ति की… pic.twitter.com/5640ceppj8
— Congress (@INCIndia) June 10, 2025
‘पूरे कृत्य के पीछे BJP-RSS के लोग हैं’जीतू पटवारी ने कहा, ”कांग्रेस पार्टी अंबेडकर की मूर्ति की स्थापना के पक्ष में . संविधान की रक्षा के लिए हम सामाजिक जनजागरण और राजनीतिक आंदोलन करेंगे. मेरा आग्रह है कि जो लोग मूर्ति की स्थापना में रुकावट पैदा कर रहे हैं, उन्हें अपनी गलती के लिए माफी मांगनी चाहिए. इस पूरे कृत्य के पीछे BJP-RSS के लोग हैं- कांग्रेस पार्टी इसका विरोध करती है.”
उन्होंने कहा कि विनम्रता से आग्रह है उन लोगो से जो मूर्ति के स्थापना को रोकते है, उनको सद्बुद्धि लाने चाहिए और बाबा साहब के इस अपमान का सर्वजनिक रुप से छमा मांगना चाहिए.पूरे कृत के पिछे बीजेपी (BJP) और आरएसएस (RSS) के लोग है.
ये भी पढ़ें: MP: छिंदवाड़ा में लिव-इन में महिला की निर्मम हत्या, देवर पर शक, इलाके में सनसनी