हिमाचल और पंजाब में लगातार हो रही बारिश के कारण घग्गर नदी का जलस्तर खतरे के निशान तक पहुंच गया है। हरियाणा के सिरसा जिले में स्थित गांव भनियारा में नदी का बांध टूट गया है। मानसा जिले के सरदूलगढ़ क्षेत्र के तीन गांवों, फूस मंडी, झंडा खुर्द और रोड़की में घग्गर नदी में लीकेज की सूचना मिली। स्थानीय लोगों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए लीकेज को बंद कर दिया। ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की मदद से बांध को मजबूत किया जा रहा है। प्रशासन और स्थानीय लोग कर रहे निगरानी सरदूलगढ़ के विधायक गुरप्रीत सिंह ने बताया कि प्रशासन और स्थानीय लोग लगातार घग्गर नदी की निगरानी कर रहे हैं। आसपास के गांवों के लोग मिट्टी डालकर नदी के किनारों को मजबूत कर रहे हैं। पिछले साल 2023 में फूस मंडी में घग्गर नदी के टूटने से करीब एक दर्जन गांवों में तबाही मची थी। इससे लोगों के घरों और फसलों को भारी नुकसान हुआ था। विधायक ने कहा कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है।
घग्घर नदी से पंजाब के 3 गांवों में लीकेज:ग्रामीणों ने तुरंत किया बंद, विधायक ने लिया जायजा, बांध को किया जा रहा मजबूत
3