घरौंडा में बिजली कर्मियों का 2 घंटे तक प्रदर्शन:नई ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी का विरोध; नीति वापस न लेने पर आंदोलन की धमकी

by Carbonmedia
()

करनाल जिले के घरौंडा में बिजली निगम के कर्मचारियों ने सरकार की नई ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी के विरोध में मंगलवार को जोरदार प्रदर्शन किया। ऑल हरियाणा पावर कॉर्पोरेशन यूनियन के बैनर तले बिजली निगम कार्यालय परिसर में हुए दो घंटे के सांकेतिक प्रदर्शन में कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और इस नीति को तत्काल वापस लेने की मांग की। प्रदर्शन में यूनियन पदाधिकारी सहीराम, रमेश कुमार, जयकुमार, दिनेश शर्मा सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे। कर्मचारियों का कहना है कि इस पॉलिसी से उन्हें वर्तमान पोस्टिंग से बहुत दूर भेजा जा सकता है, जिससे पारिवारिक जीवन और स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ेगा। पहले जहां जरूरत के अनुसार मैनुअल ट्रांसफर आवेदन होते थे, वहीं अब ऑनलाइन प्रक्रिया में मानवीय पक्ष को नजरअंदाज किया जा रहा है। यूनियन पदाधिकारियों ने गंभीर चिंता जताते हुए कहा कि लाइनमैन को किसी क्षेत्र की पूरी तकनीकी जानकारी लेने में 2 से 3 साल लगते हैं। नए और अनजान क्षेत्रों में अचानक ट्रांसफर से बिजली हादसों का खतरा बढ़ जाएगा। लाइनमैन जिस एरिया में लंबे समय से कार्यरत होते हैं, उन्हें वहां की सभी बिजली लाइनों की पूरी जानकारी होती है, लेकिन नए क्षेत्र में यह जानकारी न होने से जान का जोखिम बढ़ेगा। कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि सरकार इस नीति को ‘आदर्श ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी’ कहकर गुमराह कर रही है, जबकि इसका असली उद्देश्य कर्मचारियों की एकता को तोड़ना है। यूनियन नेताओं ने चेतावनी दी कि वे इस मुद्दे पर जल्द ही राज्य सरकार से बातचीत करेंगे और हर मंच पर विरोध जारी रखेंगे। यदि सरकार ने यह नीति वापस नहीं ली तो राज्यव्यापी आंदोलन किया जाएगा।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment