करनाल जिले के घरौंडा के डिंगर माजरा-कल्हेड़ी रोड पर वीरवार एक बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने साइड मार दी। साइड लगने के बाद युवक का बाइक से संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे सड़क किनारे खेतों में खड़े पेड़ से जा टकराया। टक्कर इतनी तेज थी कि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे फौरन इलाज के लिए घरौंडा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए करनाल भेज दिया है। पुलिस ने अज्ञात वाहन ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बरसत गांव का रहने वाला था मृतक हादसे में जान गंवाने वाले युवक की पहचान 30 वर्षीय गौरव के रूप में हुई है, जो करनाल जिले के बरसत गांव का रहने वाला था। वह अविवाहित था और बाइक पर सवार होकर अपने गांव से घरौंडा की तरफ जा रहा था। जैसे ही वह कल्हेड़ी से डिंगर माजरा रोड पर यूनिवर्सल स्कूल से थोड़ा आगे मोड़ पर पहुंचा, तभी वाहन ने उसकी बाइक को साइड मार दी। साइड लगते ही गौरव बाइक से गिर गया और पेड़ से टकरा गया। पुलिस ने परिजनों को सौंपा शव हादसे की सूचना मिलते ही घरौंडा थाना प्रभारी दीपक कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का मुआयना किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज स्थित शवगृह में भेज दिया। शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि हादसे में गौरव नामक युवक की मौत हुई है। पुलिस ने ड्राइवर पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जाएगा, ताकि टक्कर मारने वाले वाहन और उसके ड्राइवर का कोई सुराग लगाया जा सके। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी की पहचान कर ली जाएगी।
घरौंडा में वाहन ने बाइक को मारी टक्कर:पेड़ से टकराया युवक, अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम
7