7
लुधियाना| चोर घर के बाहर पार्क की कार के चारों टायर व अलॉय चुरा ले गए। वारदात 12 जून की रात सुंदर नगर, गोल्डन टिंबर वाली गली में हुई है। शिकायतकर्ता अनु बत्रा ने बताया कि रात को वे अपनी कार मारुती सुजुकी (PB-91-T-4415) को घर के बाहर पार्क किया था। अगली सुबह देखा तो कार के चारों टायर व अलॉय चोरी हो गया। उसके बाद सीसीटीवी फुटेज में देखा तो कुछ अज्ञात लोग चोरी कर रहे है। फिर मामले में थाना दरेसी की पुलिस को शिकायत दी है।