लुधियाना| जमालपुर कॉलोनी में दोपहर के समय एक महिला से मोबाइल फोन स्नैचिंग की वारदात सामने आई है। घटना 9 जुलाई की है। पीड़िता की पहचान मनप्रीत कौर निवासी पंजाब हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के रूप में हुई है। पीड़िता ने बताया कि वह किसी जरूरी कॉल पर बात करते हुए अपने घर लौट रही थी। जैसे ही वह अपने घर के बाहर वाली गली में पहुंची तो वहां पहले से दो युवक बाइक पर खड़े थे। वह कुछ समझ पाती इससे पहले ही पीछे बैठे युवक ने झपट्टा मारकर उसका मोबाइल फोन छीन लिया और दोनों मौके से फरार हो गए। मनप्रीत कौर ने आरोपियों का पीछा भी किया लेकिन वे तेज रफ्तार में भाग निकले। वारदात की सूचना मिलने पर थाना फोकल प्वाइंट पुलिस मौके पर पहुंची और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। जांच अधिकारी मंगल दास ने बताया कि इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें काबू किया जाएगा।
घर के बाहर महिला से छीना मोबाइल
1