सुष्मिता सेन बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं. सुष्मिता अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं. 1994 में एक्ट्रेस ने ब्रह्मांड सुंदरी का खिताब अपने नाम कर देश का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया था. सुष्मिता ने बॉलीवुड में 1996 में आई फिल्म दस्तक से कदम रखा था.
सुष्मिता का जन्म 1975 में एक बंगाली परिवार में हुआ था. एक्ट्रेस के पिता शूबीर सेन इंडियन एयर फोर्स के पूर्व विंग कमांडर रह चुके हैं. वहीं, उनकी मां सुभ्रा सेन का दुबई में ज्वेलरी स्टोरी है. बचपन से ही सुष्मिता को रेंगने वाले जानवर बहुत पसंद आते हैं.
सुष्मिता के पास था पाइथन
कहीं ना कहीं सुष्मिता ने इसी प्यार के चलते अपने घर में पाइथन जैसे खूंखार सांप को पाल लिया. बता दें पाइथन जैसे खूंखार सांप को हैंडल करना बहुत ही ज्यादा मुश्किल होता है. ऐसे में ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि सुष्मिता सिर्फ सुंदर ही नहीं बल्कि बहादुर भी हैं.
हिंदू मंत्रों का करने लगीं जाप
मालूम हो पाइथन काफी बड़ा होगा है लेकिन सुष्मिता को उससे भी डर नहीं लगता है. सुष्मिता सांपों को नाग देवता समझ पूजती हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार सुष्मिता किसी फिल्म की शूटिंग कर रही थीं. उसी दौरान वहां सेट पर कहीं से एक सांप आ गया.सांप को देखकर सुष्मिता डरी नहीं बल्कि उसके सामने बैठकर एक्ट्रेस हिंदू मंत्रों का जाप करने लगीं.
सुष्मिता ने दो बेटियों को लिया है गोद
ये काफी हैरान कर देने वाली घटना थी.हालांकि, अब इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि सुष्मिता के घर में अभी भी पाइथन है या नहीं. सुष्मिता सेन काफी लंबे वक्त से किसी फिल्म में नजर नहीं आई हैं. अब वो ओटीटी पर ज्यादा एक्टिव हैं. सुष्मिता ने दो बेटियों को गोद लिया है, जिनका नाम उन्होंने रेने और अलीशा रखा है.
ये भी पढ़ें:-मीरा राजपूत के वेलनेस ब्रांड लॉन्च पर क्लासी लुक में पहुंचीं रेखा, बॉलीवुड के बड़े ये स्टार्स भी हुए शामिल