लुधियाना| मॉडल टाउन एक्सटेंशन में एक घर में संदिग्ध युवक चोरी की नीयत से घुस आया। अंदर के दरवाजे को तोड़ने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहने पर छोटा-मोटा सामान उठाकर भाग निकला। थाना मॉडल टाउन की पुलिस ने अज्ञात आरोपी पर केस दर्ज कर लिया है। शिकायतकर्ता अरमान ग्रेवाल ने बताया कि वह घर पर थे, तभी एक अनजान युवक अचानक घर में घुस आया। उसने सबसे पहले अंदर के दरवाजे को तोड़ने की कोशिश की, लेकिन जब दरवाज़ा नहीं टूटा तो उसने घर में रखी पानी की टोटी, हेयर ड्रायर और कुछ अन्य छोटे घरेलू सामान उठाने की कोशिश की। इसके बाद आरोपी दूसरी मंज़िल से छलांग लगाकर मौके से फरार हो गया। घटना के बाद अरमान ने थाना मॉडल टाउन पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
घर में चोरी की नीयत से घुसा संदिग्ध युवक, दूसरी मंज़िल से कूदकर हुआ फरार
1
previous post