अमृतसर | थाना मजीठा पुलिस ने घर से साढ़े 13 ग्राम सोना और 10 हजार रुपए चोरी करने वाले दो आरोपियों को काबू किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान राजा और जगा सिंह निवासी मजीठा के रूप में हुई है। पुलिस को दी शिकायत में दलबीर सिंह निवासी मजीठा ने बताया कि 29 जुलाई को अपने परिवार के साथ रोटी खाकर छत पर सभी सो गए। दरमियानी रात ढाई बजे बारिश आने पर वह नीचे आ गए तो देखा कि कमरों के ताले टूट हुए थे, अलमारियां खुली हुई थीं। चैक किया तो पता चला कि एक सोने की चेन 10 ग्राम, दो कान की बालियां साढ़े 3 ग्राम और 10 हजार रुपए चोरी हो गए। पुलिस ने बताया कि इस मामले में जांच करने के बाद दो आरोपियों को काबू किया गया। आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई करते हुए पूछताछ शुरू कर दी है।
घर से सोना व नकदी चोरी, 2 आरोपी काबू
1
previous post