लुधियाना| थाना डिवीजन-8 की पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 8 चोरी की मोटरसाइकिलें और एक एक्टिवा बरामद की है। एसएचओ अमरजीत सिंह ने बताया कि ये वाहन घुमार मंडी, रख भाग, सिविल लाइन रोड, माल रोड और रोज गार्डन जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों से चोरी किए गए थे, जहां अक्सर लोग गाड़ियां पार्क करते हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आकाशदीप सिंह, सरनदीप सिंह और जसविंदर सिंह उर्फ साबी के रूप में हुई है। पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी जसविंदर उर्फ साबी पर पहले से ही 5 आपराधिक मामले दर्ज हैं। तीनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इन्होंने और कितनी वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इनसे जुड़ी और भी चोरियों का खुलासा हो सकता है।
घुमार मंडी, रोज गार्डन में वाहन चोरी के आरोपी पकड़े, 8 बाइक बरामद
1