चंडीगढ़,ऑस्ट्रेलिया वर्क वीजा के नाम पर 53.89 लाख ठगे:सेक्टर-22 की हाई वीजा कंसल्टेंसी पर FIR, हिमाचल प्रदेश और पंजाब के 9 लोगों से धोखाधडी

by Carbonmedia
()

चंडीगढ़ में ऑस्ट्रेलिया के वर्क वीजा के नाम पर पंजाब और हिमाचल के कई लोगों से करीब 53,89,000 की ठगी का मामला सामने आया है। सेक्टर 17 थाना पुलिस ने सेक्टर 22-बी स्थित High Visa Consultant के शिव कुमार और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इस पूरे मामले में शिकायत गुरदासपुर जिले के गांव बटर कलां निवासी मनजिंदरपाल कौर ने दर्ज करवाई है, जिनके साथ देश के अलग-अलग इलाकों से जुड़े 8 और लोग शिकायतकर्ता हैं। सभी आरोपियों पर आरोप है कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर सभी से भारी रकम और दस्तावेज लिए, लेकिन न तो वीजा दिलवाया और न ही पैसे लौटाए। ठगी का शिकार बने ये लोग: जसप्रीत सिंह – फतेहगढ़, कर्मजीत कौर – फाजिल्का, इंद्रा मान सिंह – गुरदासपुर , कुलविंदर कौर और हरकमलप्रीत कौर – फिरोजपुर , अभिनव – जिला मंडी, हिमाचल प्रदेश, काजल – जालंधर , सुमनदीप कौर – अमृतसर और भानु – पठानकोट। ऑस्ट्रेलिया में वर्क वीजा पर नौकरी का झांसा इन सभी ने पुलिस को बताया कि वे ऑस्ट्रेलिया में वर्क वीजा के जरिए नौकरी करने की इच्छा रखते थे। इसके लिए उन्होंने सेक्टर 22-बी स्थित SCO नंबर 1096-97 की दूसरी मंजिल पर चल रही High Visa Consultant नाम की इमिग्रेशन कंपनी से संपर्क किया। कंपनी ने सभी के डॉक्यूमेंट्स और लाखों रुपए जमा करवाए।
शिकायतकर्ताओं ने बताया कि पैसे और डॉक्यूमेंट लेने के बाद कंपनी के कर्मचारी उन्हें लगातार चक्कर कटवाते रहे। कई महीनों तक इंतजार के बावजूद न तो वीजा आया और न ही सही जवाब मिला। बाद में कंपनी के लोगों ने फोन उठाना भी बंद कर दिया।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment