चंडीगढ़ कम्युनिटी सेंटर बुकिंग में करोड़ों का घोटाला:AAP अध्यक्ष ने प्रशासक को सौंपा ज्ञापन, CBI जांच और दोषी अधिकारियों के निलंबन की मांग

by Carbonmedia
()

चंडीगढ़ से आम आदमी पार्टी (AAP) के अध्यक्ष विजयपाल सिंह ने चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया को एक ज्ञापन सौंपा है। इसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि नगर निगम के कम्युनिटी सेंटर की बुकिंग में करोड़ों रुपए का घोटाला हुआ है। उन्होंने मांग की कि इस मामले की CBI जांच या SIT गठित कर जांच करवाई जाए, ताकि सच्चाई जनता के सामने आ सके। विजयपाल सिंह ने कहा कि बुकिंग शाखा में गरीब लोगों के साथ धोखाधड़ी की गई है। ईडब्ल्यूएस (EWS) वर्ग के जिन परिवारों को ये कम्युनिटी सेंटर मुफ्त में मिलने चाहिए थे, उनसे 10,000 से 55,000 तक वसूले गए। इस काम में नकली बुकिंग स्लिप, फर्जी मोहरें और फर्जी पार्षदों के हस्ताक्षर का इस्तेमाल किया गया। पहले विजिलेंस का मार्क चंडीगढ़ नगर निगम के संबंधित विभाग द्वारा करोड़ों का घोटाला बुकिंग के नाम पर किया गया। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। जिसके बाद कमिश्नर द्वारा मामले में कार्रवाई करते हुए इस मामले की विजिलेंस जांच मार्क कर दी गई और साथ ही बुकिंग स्टाफ की पूरी टीम को ट्रांसफर कर नई टीम रखी गई है। झूठी छूट और नकद वसूली का आरोप AAP का आरोप है कि इस घोटाले में बुकिंग शाखा के अधिकारी, बिचौलिए और राजनीतिक संरक्षण पाने वाले लोग शामिल हैं। इन्होंने गरीबों को झूठी छूट का लालच देकर नकद वसूली की और नकली कागज थमा दिए। पार्टी का दावा है कि इस घोटाले की कुल रकम ₹100 करोड़ से भी ज्यादा हो सकती है। विजयपाल सिंह ने कहा, “यह सिर्फ आर्थिक घोटाला नहीं, बल्कि गरीबों से की गई सीधी लूट है।” प्रशासक को सौंपीं ये मुख्य मांगे

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment